लुक्स में एकदम हटके, 130 Kmph की टॉप स्पीड देती है Jawa की यह बाइक, जानें कीमत
Jawa 42 Bobber
Jawa Bikes: इंडियन टू व्हीलर सेगमेंट में 300 cc bikes का अलग ही क्रेज है। इस सेगमेंट में Royal Enfield, Jawa, Kawasaki समेत कई टू व्हीलर निर्माता कंपनियों की बाइक्स आती हैं। आज हम आपको Jawa 42 Bobber के बारे में बताएंगे। यह बाइक अपने अलग लुक्स के कारण युवाओं में हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है।
6 Speed मैनुअल ट्रांसमिशन करता है चालक की राह आसान
Jawa 42 Bobber में 334 cc का दमदार इंजन मिलता है। जो इसे सिटी, पहाड़ समेत हर तरह के रास्तों के लिए पावर देता है। यह बाइक 300 सीसी का बड़ा इंजन होते हुए भी 30 kmpl की माइलेज देती है। जिससे यह लॉन्ग रूट में बजट बाइक है। इसमें मिलने वाला 6 Speed मैनुअल ट्रांसमिशन इसे चालक के लिए चलाने में आसान राइड देता है।
[caption id="attachment_224619" align="alignnone" ] Jawa 42 Bobber[/caption]
जावा 42 बॉबर है cruiser bike
सड़क पर इसका पावरफुल इंजन 30.2 bhp की अधिकतम पावर देता है। यह 130 Kmph की टॉप स्पीड देती है। जावा 42 बॉबर cruiser bike है। यह शुरूआती कीमत 2,11,234 लाख एक्स शोरूम प्राइस में बाजार में उपलब्ध है। इसमें 3 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसका BS6 इंजन 32.74 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
सेफ्टी के लिए anti-locking braking system
सेफ्टी का इस बाइक में खास ध्यान रखा गया है। जिसके चलते इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें anti-locking braking system है। जो हादसे के समय चालक को अधिक टाइम देता है और जानमाल की हानि कम करने की मददगार है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 है।
[caption id="attachment_224621" align="alignnone" ] Jawa 42 Bobber[/caption]
जावा 42 बॉबर फुल स्टाइलिश मोटरसाइकिल
यह Jawa Yezdi की दूसरी बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है। जावा 42 बॉबर फुल स्टाइलिश मोटरसाइकिल है। इसमें कम बॉडीवर्क, कटा हुआ फेंडर, कम सिंगल सीट और मोटे टायर इसे अलग ही लुक्स देते हैं। इसके अलावा इसमें क्रोम मास्क के साथ राउंड हेडलाइट, फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर, टियर-ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, राइसमें LED लाइटिंग, डिजिटल instrument cluster, USB चार्जिंग सेटअप, dual-channel AB मिलता है। इडर-ओनली सैडल और ट्विन-साइडेड चॉप-स्टाइल एग्जॉस्ट दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.