TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Nexon EV और Punch EV को छोड़ लोग जमकर खरीद रहे हैं ये इलेक्ट्रिक कार, 332km की मिलेगी रेंज

MG Windsor EV की पिछले महीने 3,450 यूनिट्स की बिक्री हुई। बिक्री के मामले में इस गाड़ी में टाटा पंच EV, नेक्सन EV, टियागो EV, टिगोर EV और कर्व EV को भी पीछे छोड़ दिया।

MG Windsor EV: अब भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। बाजार में नए और किफायती मॉडल आने से यह सेगमेंट अब ज्यादा बड़ा हो गया है। कुछ समय पहले जहां टाटा नेक्सन EV और पंच EV जैसी कारें ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई थी, वहीं अब MG Windor EV ने बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। पिछले 5 महीने से यह कार बिक्री में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए है। आइये जानते हैं आखिर क्यों ये कार ग्राहकों की पहली पसंद बनी।

MG Windsor EV बनी ग्राहकों की पहली पसंद

कुछ समय पहले भारत में टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की खूब मांग थी, लेकिन MG Windsor EV के आने से ग्राहकों के पास एक ऑप्शन तो आया ही साथ ही इस गाड़ी की सेल में भी जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली। पिछले महीने Windsor EV की 3,450 यूनिट्स की बिक्री हुई। बिक्री के मामले में इस गाड़ी में  टाटा पंच EV, नेक्सन EV,  टियागो EV, टिगोर EV और कर्व EV को भी पीछे छोड़ दिया।

5 महीने से No.1 पर MG Windsor EV

पिछले 5 महीने में MG Windsor EV की 13,997 यूनिट्स की बिक्री हुई । जबकि इसी दौरान Tata Nexon EV की 7,047 यूनिट्स बिकी और Tata Punch EV की 5,708 यूनिट्स की बिक्री हुई। Windsor EV में कुछ ऐसी खूबियां है जो आपको किसी और कार में (in segment) देखने को नहीं मिलेगी।
महीना बिक्री
Sep 2024 502 यूनिट्स बिकी
Oct 2024 3,116 यूनिट्स बिकी
Nov 2024 3,144 यूनिट्स बिकी
Dec 2024 3,785 यूनिट्स बिकी
Jan 2025 3,450 यूनिट्स बिकी

कीमत और फीचर्स

MG Windsor EV की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन, इस कीमत में बैटरी की लगात शामिल नहीं है। MG अपनी EV रेंज के लिए BaaS प्रोग्राम लेकर आई है। इसके जरिए ग्राहक बैटरी को अलग से किराए पर ले सकते हैं। जिसके लिए 3.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से आपको पैसा देना होगा। बेहतर रहने की उम्मीद है। Windsor EV  की सीटें और स्पेस इसके प्लस पॉइंट्स हैं। इस कर में 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसके साथ ही इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है। [caption id="attachment_856611" align="alignnone" ] MG Windsor EV[/caption]

332 किलोमीटर की रेंज

बैटरी और रेंज की बात करें तो MG Windsor EV  में 38kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 45kW DC चार्जर और फास्ट चार्जिंग से लैस है । सिंगल चार्ज में 332 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है । फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से बैटरी सिर्फ 55 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। यह भी पढ़ें: Safest Family Cars: 7 लाख से कम में आने वाली सबसे बेस्ट कारें, पूरी फैमिली को मिलेगी सेफ्टी


Topics:

---विज्ञापन---