रोड पर एक्सीडेंट से पहले अलर्ट करेगी Hyundai की स्मार्ट कार, 23 की माइलेज, कीमत 7.77 लाख
Hyundai Venue
Hyundai Venue: हमें अपने घर के लिए ऐसी कार चाहिए जो हमारी फैमिली के लिए सेफ हो। जिसमें सडक हादसों का खतरा कम हो। इन सब बातों को ध्यान में रखकर हुंडई ने अपनी सब कॉम्पैक्ट कार में पहली बार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है। सेंसर से चलने वाले इस सिस्टम में लेन ड्राइविंग जंप करने, ब्लांड स्पॉट आने पर अलर्ट मिलता है। जब कोई व्यक्ति या वस्तु कार के अधिक पास होता है तो यह सिस्टम ऑडियो-वीडियो देने का काम करता है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं Hyundai Venue की।
मिलती है चार तरफ पावर्ड ड्राइवर सीट
यह कार शुरुआती कीमत 7.77 लाख रुपये में आती है। इसका टॉप वेरिएंट 13.48 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। Hyundai Venue में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इस डैशिंग कार में पांच E, S, S+/S(O), SX और SX(O) वेरिएंट आते हैं। इसमें चार तरफ पावर्ड ड्राइवर सीट मिलती है।
165 kmph की टॉप स्पीड और सनरूफ
Hyundai Venue 5-सीटर कार है। इसमें एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड ग्लवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में छह मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलता है। कार में सिंगल-पैन सनरूफ दिए गए हैं। यह हाई एंड कार है, जिसमें 165 kmph की टॉप स्पीड मिलता है। कंपनी का दावा है कि Hyundai Venue का डीजल इंजन मैक्सिमम 23.4 kmpl की माइलेज देता है।
Hyundai Venue
7-स्पीड डुअल कलच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कार में तीन इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर पेट्रोल (83PS/114Nm), 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120PS/172Nm) और 1.5-लीटर डीजल (116PS/250Nm) इंजन मिलता है। कार में 5 स्पीड, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल कलच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है। कार के पेट्रोल इंजन अलग-अलग वेरिएंट में 17.5 से लेकर 23.4 kmpl तक की माइलेज देते हैं। Hyundai Venue बाजार में Kia Sonet, Mahindra XUV300, Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza और Renault Kiger से मुकाबला करती है। इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
- रियर-व्यू कैमरा
- रियर पार्किंग सेंसर
- हिल-होल्ड असिस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.