आठ इंच के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक वायरलेस फोन चार्जर
Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 83 PS की पावर क्षमता रखता है और 114 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ आठ इंच के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। [caption id="attachment_199122" align="alignnone" ]धांसू कलर ऑप्शन मिलते हैं
Hyundai Grand i10 Nios शुरूआती कीमत 5.69 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। बाजार में पांच ट्रिम Era, Manga, Sportz Executive, Sportz and Asta मिलती है। Magna and Sportz CNG में मिलती है। इसमें 6 मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें Polar White, Titan Grey, Typhoon Silver, Spark Green (new), Teal Blue and Fiery Red, Spark Green (new) with Black Roof and Polar White with Black Roof जैसे धांसू कलर ऑप्शन मिलते हैं।