TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

कम कीमत में लग्जरी कार की फिलिंग, Hyundai की यह कार दे रही Swift को टक्कर, जानें डिटेल

Hyundai Cars: Hyundai की कार इंडियन मार्केट में अपने दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक कार है Hyundai Grand i10 Nios. यह कार बाजार में maruti suzuki swift और renault triber को टक्कर देती है। आठ इंच के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक वायरलेस फोन चार्जर Hyundai Grand i10 […]

फाइल फोटो
Hyundai Cars: Hyundai की कार इंडियन मार्केट में अपने दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक कार है Hyundai Grand i10 Nios. यह कार बाजार में maruti suzuki swift और renault triber को टक्कर देती है।

आठ इंच के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक वायरलेस फोन चार्जर

Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 83 PS की पावर क्षमता रखता है और 114 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ आठ इंच के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। [caption id="attachment_199122" align="alignnone" ] Grand i10 NIOS[/caption]

धांसू कलर ऑप्शन मिलते हैं

Hyundai Grand i10 Nios शुरूआती कीमत 5.69 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। बाजार में पांच ट्रिम Era, Manga, Sportz Executive, Sportz and Asta मिलती है। Magna and Sportz CNG में मिलती है। इसमें 6 मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें Polar White, Titan Grey, Typhoon Silver, Spark Green (new), Teal Blue and Fiery Red, Spark Green (new) with Black Roof and Polar White with Black Roof जैसे धांसू कलर ऑप्शन मिलते हैं।

छह एयरबैग और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स

कार में छह एयरबैग, EBD, ABS, हिल असिस्टेंट, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX एंकर का फीचर दिया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.