Hyundai Exter VS Nissan Magnite: एसयूवी सेगमेंट में किफायती दाम में हाई माइलेज कारों की काफी डिमांड रहती है। इसी सेगमेंट में दो धाकड़ कार हैं हुंडई की Exter और निशान की Magnite. आइए आपको इन कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Hyundai Exter
यह कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सड़क पर 82 bhp की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में सीएनजी वर्जन भी ऑफर किया जा रहा है। जो शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।
[caption id="attachment_272668" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
Hyundai Exter में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
Hyundai Exter में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9.32 लाख रुपये एक्स शोरूम है, इसमें डैशकैम और सनरूफ के फीचर्स भी मिलते हैं। फिलहाल इस कार में EX, S, SX, SX(O) और SX(O) पांच ट्रिम ऑफर किए गए हैं। कार में सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर मिलेंगे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Nissan Magnite
यह कार बाजार में शुरुआती कीमत 6 लाख से 11.02 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सड़क पर 98.63 PS की पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
[caption id="attachment_181617" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
Nissan Magnite में 20 kmpl की हाई माइलेज मिलती है।
Nissan Magnite में 20 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। यह डैशिंग कार तीन डुअल टोन और फाइव मोनोटोन कलर में बाजार में उपलब्ध है। यह फाइव सीट कार पांच ट्रिम XE, XL, XV Executive, XV और XV Premium में मिलती है। कार में 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें 336 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए एडीएएस, एयरबैग दिए गए हैं।