TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

5 सेकंड में पकड़ती है 100 Kmph स्पीड, नए लुक में नजर आएगी Hyundai की यह सेडान कार, जानें डिटेल

Sedan Cars: Hyundai की इंडियन कार मार्केट में कई सेडान कार हैं। इनमें से कंपनी की Hyundai Elantra जल्द ही आपको नए लुक और फीचर्स के साथ मिलेगी। दरअसल, हाल ही में इसके नए वर्जन को शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया है। 2024 में लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है कार एक्सपर्ट […]

2024 Hyundai Elantra N
Sedan Cars: Hyundai की इंडियन कार मार्केट में कई सेडान कार हैं। इनमें से कंपनी की Hyundai Elantra जल्द ही आपको नए लुक और फीचर्स के साथ मिलेगी। दरअसल, हाल ही में इसके नए वर्जन को शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया है।

2024 में लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है

कार एक्सपर्ट संभावना जता रहे हैं कि ग्लोबल मार्केट के बाद यह कार अब जल्द भारत में भी पेश की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार साल 2024 में लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है। लेकिन कार लवर्स में Elantra की दीवानगी इतनी है कि यह समय भी कम है। [caption id="attachment_213673" align="alignnone" ] 2024 Hyundai Elantra N (1)[/caption]

निचले हिस्से में रेड हाइलाइट दे रही अट्रैक्टिव लुक 

चीन के ऑटो शो में पेश नई 2024 Hyundai Elantra N में स्पोर्टी लुक है। कंपनी ने इसे फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया है। इसमें शार्प LED हेडलैंप, ग्रिल इंसर्ट, बम्पर पर एक बड़ा सेंट्रल एयर इंटेक दिया गया है। इसके अलावा बॉडी के निचले हिस्से में रेड हाइलाइट मिलेंगी, जो इसे अट्रैक्टिव लुक दे रही हैं।

टॉप स्पीड 250 kmph है

2024 Hyundai Elantra N में 2.0L चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 289 PS की पावर और 392 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 19 इंच के बड़े व्हील्स दिए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है। यह कार 5.3 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।


Topics:

---विज्ञापन---