Hyundai Car Price Hike: अगर आप नए साल में Hyundai की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. Hyundai Motor India ने साफ कर दिया है कि 1 जनवरी 2026 से उसकी गाड़ियों की कीमतें बढ़ने वाली हैं. कंपनी के मुताबिक यह बढ़ोतरी औसतन 0.6 प्रतिशत तक होगी और इसका असर लगभग सभी मॉडलों पर पड़ेगा.
क्यों बढ़ रही हैं Hyundai कारों की कीमतें
---विज्ञापन---
Hyundai ने कीमत बढ़ाने की वजह साफ तौर पर बताई है. कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में कीमती धातुओं की लागत और अन्य इनपुट कॉस्ट में तेज इजाफा हुआ है. लगातार बढ़ती लागत को पूरी तरह खुद वहन करना कंपनी के लिए संभव नहीं रहा, इसलिए मजबूरी में इसका कुछ बोझ ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है. हालांकि Hyundai का दावा है कि उसने कीमतें बढ़ाने से पहले लागत को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की.
---विज्ञापन---
कितनी बढ़ेंगी कीमतें
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, Hyundai कारों की कीमतों में औसतन 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी. सभी मॉडलों पर यह असर वेटेड एवरेज के आधार पर पड़ेगा. फिलहाल किसी एक खास मॉडल की नई कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
कौन-कौन से मॉडल होंगे महंगे
Hyundai भारत में एंट्री लेवल कारों से लेकर प्रीमियम और इलेक्ट्रिक SUV तक बेचती है. इसमें ग्रैंड i10, ऑरा, एक्सटर, वेन्यू, क्रेटा, वरना, अल्काजार, टुक्सन और इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 शामिल हैं. माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2026 से इन सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
सिर्फ Hyundai ही नहीं, बाकी कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम
Hyundai अकेली कार कंपनी नहीं है जो नए साल में कीमतें बढ़ाने जा रही है. 2026 की शुरुआत के साथ रेनो, निसान, मर्सिडीज-बेंज, BMW और JSW MG मोटर इंडिया भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी में हैं. इसका मतलब साफ है कि आने वाले समय में नई कार खरीदना पहले से ज्यादा महंगा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- 2025 में Hyundai का जलवा, हर दिन 550 लोगों ने खरीदी ये SUV, 10 साल बाद भी नंबर-1