Amazon-Flipkart Bike offers: आजकल टू-व्हीलर्स भी अमेजन-फ्लिप्कार्ट पर बिकना शुरू हो ये हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर्स भी खूब दे रही हैं। ऑफलाइन स्टोर्स की तुलना में ऑनलाइन बाइक खरीदने में थोड़ा फर्क जरूर है। लेकिन ऑनलाइन में समय काफी लग जाता है। इस समय हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर समेत कई ब्रांड्स अब अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन सेल करने में लगे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं पूरा प्रोसेस कैसे होता है और आपको क्या-क्या फायदे भी मिलते हैं।
अमेजन-फ्लिपकरबाइकखरीदनेकापूराप्रोसेस
अमेजन-फ्लिपकर से बाइक खरीदने का प्रोसस एक जैसा ही है। सबसे पहले जो बाइक अपने पसंद की है उसे बुक करना होगा जिसमे एक दिन का समय लगता है। इसके बाद डाक्यूमेंट्स जमा करवाने के लिए 2-5 दिन का समय लगता है और इसके लिए डीलर खुद आपके संपर्क करेगा इस पूरे प्रोसेस में Collecting KYC डाक्यूमेंट्स, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन,इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन RTO शामिल है।
इसके बाद RTO रजिस्ट्रेशन और दूसरे चार्जेस वा इन्सुरेंस और बाकी के चार्जेस बजाज डीलरशिप को पे करने होंगे और इस पूरे RTO प्रोसेस में 5-8 दिन का समय लगता है। इसके बाद डिलीवरी के लिए 9-14 दिन का समय लगता है। इसके लिए आपको डीलरशिप जाना होगा और जहां आप बाइक को चेक और डिलीवरी लें...