Honda की ये स्टाइलिश 5 सीटर सेडान, कीमत महज 12 लाख और 506 लीटर का बूट स्पेस
Honda City sedan car know price
Honda City: होंडा मोटर्स अपनी स्टाइलिश कारों में लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेट की कंपनी की एक चार्मिंग कार है Honda City. इस डैशिंग कार में दमदार इंजन, धाकड़ स्पीड और हाई क्लास फीचर्स मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 11.57 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।
Honda City बाजार में छह मोनोटोन कलर कलर
Honda City बाजार में छह मोनोटोन कलर कलर में आती है। इसके Radiant Red Metallic और Lunar Silver Metallic कलर काफी पसंद किए जाते हैं। इस सेडान में 506 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें पूरी फैमिली का सामान बेहद आराम से रखकर लॉन्ग रूट पर सफर के लि निकल सकते हैं।
[caption id="attachment_308285" align="alignnone" ] Honda City sedan car know price[/caption]
Honda City जानदार 5 सीटर कार
Honda City जानदार 5 सीटर कार है और इसका टॉप मॉडल 16.05 लाख रुपये में आता है। Honda City में 1498 cc का इंटन मिलता है। इसमें पेट्रोल इंजन आता है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन हैं। कार में 7 वेरिएंट आते हैं और इसका धांसू इंजन सड़क पर 17.8 से 18.4 kmpl की माइलेज देता है।
31 अगस्त तक 73000 हजार रुपये का डिस्काउंट
कार का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क देता है। कार में 8-इंजच का टचस्क्रीन इंपोटेनमेंट सिटस्म मिलता है। Honda City में 31 अगस्त तक 73000 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट, कैश डिस्काउंट आदि है। डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।
Honda City में चार वेरिएंट
Honda City में फिलहाल SV, V, VX और ZX चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें V और ZX टॉप वेरिएंट हैं। बाजार में यह कार Maruti Suzuki Ciaz, Skoda Slavia, Volkswagen Virtus और Hyundai Verna से कम्पीट कर रही है।
[caption id="attachment_308286" align="alignnone" ] Honda City sedan car know price[/caption]
एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम और छह एयरबैग
कार में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम और छह एयरबैग दिए गए हैं। Honda City लग्जरी कार है जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सिस्टम मिलता है। इसमें क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं।
Honda City में सिंगल-पेन सनरूफ
Honda City में सिंगल-पेन सनरूफ के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एम्बिएंट लाइटिंग और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें हाई बीम और लेन कीप असिस्ट सिस्टम का फीचर है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.