16 Tata Nexon जितनी कीमत में मिलती है Honda की ये 1000 cc बाइक, जानें फीचर्स
Honda RC213V-S
Honda Bikes: सुपर बाइक्स का युवाओं में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। यह बाइक सामान्य बाइक सेगमेंट से काफी महंगी होती हैं। बावजूद इसके इन मोटरसाइकिल का इंडियन टू व्हीलर मार्केट में अलग ही ग्राहक वर्ग है। आइए आपको इस सेगमेंट की एक धांसू बाइक Honda RC213V-S की कीमत और फीचर्स के बारे में फुल डिटेल बताते हैं।
Honda RC213V-S है Sports बाइक
होंडा RC213V-S कंपनी की Sports बाइक सेगमेंट में आती है। इसमें दमदार 999 cc का इंजन है, जो सड़क पर 156.8 HP की हाई पावर जेनरेट करता है। यह इंजन 11000 rpm देता है। जो भारी वजन के साथ खराब रास्तों में बेहद आसानी से चलने में सक्षम है।
[caption id="attachment_226606" align="alignnone" ] Honda RC213V-S[/caption]
जबरदस्त 120 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस
यह बाइक बड़े इंजन के साथ 102 NM का पीक टॉर्क देती है। इसमें 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी सीट हाइट 830 mm रखी गई है जिससे इसे सभी हाइट वाले लोग आसानी से चला सकें। इसमें जबरदस्त 120 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है। जो सड़क पर कम जगह से निकलने में काम आती है।
कुल वजन 188 kg और 16.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
Honda ने RC213V-S की केवल 213 यूनिट्स बनाईं थी। जिससे यह मिलनी बेहद मुश्किल हो जाती है। पिछले साल एक नीलामी में इसे 237700 डॉलर यानी 1,94,49,208.25 करोड़ में खरीदा गया था। Honda ने अपनी इस बाइक को 2015 में लॉन्च किया गया था। इसका कुल वजन 188 kg है और 16.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।
[caption id="attachment_226613" align="alignnone" ] Honda RC213V-S[/caption]
MotoGP का नया रूप कहा जाता है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 Honda RC213V-S इंडिया में आएगी। लेकिन कंपनी ने इसकी बुकिंग डेट और डिलीवरी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी शुरूआती कीमत 1.35 करोड़ एक्स शोरूम रखी जाए। यह पावरफुल पेट्रोल बाइक Red/Blue/White - Tri-color, Black में मिलती है। बाइक एक्सपर्ट इसे Honda MotoGP का नया रूप बताते हैं।
जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम
सेफ्टी के लिए इसमें dual hydraulic disc ब्रेक, ABS 7-spoke forged magnesium व्हील मिलते हैं। इसके फ्रंट में Telescopic और Rear में Pro-Link सस्पेंशन हैं। इस बाइक की कीमत इतनी है कि उतने में करीब 15 हैचबैक कार खरीद सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.