Honda Pilot की बिक्री शुरू, जानें शानदार SUV के फीचर्स और पावरट्रेन
Honda Pilot suv car
Honda Pilot: होंडा की शानदार एसयूवी Pilot की बिक्री शुरू हो गई है। यह कंपनी की बिग साइज कार है जिसे धाकड़ लुक्स के साथ पेश किया गया है। Honda Pilot कंपनी की पावरफुल कार है, जो खराब रास्तों पर हाई पावर जेनरेट करती है।
Honda Pilot में 3.5-लीटर का दमदार इंजन
Honda Pilot में 3.5-लीटर का दमदार इंजन दिया गया है। यह V6 इंजन है जो सड़क पर 285 bhp की हाई पावर और 355 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल यह कार UAE में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अनुमान है कि ग्लोबल मार्केट के बाद यह भारत में भी अपना कदम रखे। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल
यह कार बॉक्सी लुक में आती है। कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। इसमें स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल लगी दिख रही हैं। Honda Pilot कंपनी की मिड साइज SUV कार है जो बाजार में Jeep Grand Cherokee, Kia Telluride और Ford Explorer को टक्कर देती है।
इस एसयूवी में चार वेरिएंट
Honda Pilot में बाजार में तीन वेरिएंट EX, Sport और EX-L में आती है। यहां बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी Honda Elevate से पर्दा उठाया था। 4 सितंबर 2023 को यह एसयूवी लॉन्च होगी। कार की ऊंचाई 1650 mm है। इस शानदार कार में 4 वेरिएंट SV, V, VX और ZX मिलेंगे। कंपनी Elevate के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है। ईवी वर्जन साल 2026 तक आएगा।
कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Honda Elevate में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। पावरफुल कार में 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में 119.35 Bhp की पावर और 220 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। यह 5 सीटर कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.