Honda Activa Electric VS Suzuki e-Burgman: Honda की रेंज ज्यादा तो Suzuki की टॉप स्पीड, आपके लिए कौन सा बेहतर?
Honda Activa Electric VS Suzuki e-Burgman
EV Scooters: होंडा और सुजुकी अपने टू व्हीलर सेगमेंट में दोनों ही कंपनी मार्केट में दमदार इमेज रखती हैं। अब दोनों अपने मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लॉन्च करने वाली हैं। Honda अपने Activa Electric तो Suzuki अपने e-Burgman मॉडल पर से हाल ही में पर्दा उठा चुकी है। आइए इन स्कूटरों के कीमत और फीचर्स को कम्पेयर करते हैं।
एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150 km तक चलेगा
Honda Activa Electric की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150 km तक चलेगा। इसमें एलईडी हेडलैंप, चौड़ा फ्रंट एप्रन और फ्लैट सीट दी जाएगी। यह शुरूआती कमीत 1 लाख से 1.20 लाख एक्स शोरुम में मिलेगा। अनुमान है कि यह स्कूटर मार्च 2024 तक बाजार में उपलब्ध होगा।
यह स्कूटर 60 km/h की टॉप स्पीड देता है
Suzuki e-Burgman का फील्ड ट्रायल शुरू होने वाला है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में 44 km तक चलेगा। यह स्कूटर 60 km/h की टॉप स्पीड देता है। यह स्कूटर 4.0 kW की क्षमता रखता है और 18 Nm की टॉर्क पैदा करता है। इसकी लंबाई 1,825 mm, चौड़ाई 765 mm और हाइट 1,140 mm है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 mm है। यह साल 2024 में लॉन्च होगा और शुरूआती कीमत 1.5 लाख एक्स शोरुम में बाजार में मिलेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.