Vida VX2: कीमत
Hero Vida VX2 के इस नए स्कूटर की कीमत 99,490 रुपये (एक्स-शोरूम है। इतना ही नहीं Vida VX2 को बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी पेश किया गया है। ऐसे में इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत इस स्कूटर की कीमत केवल 59,490 रुपये हो जाएगी। यह एक बेहद किफायती स्कूटर साबित हो सकता है और कंपनी को उम्मीद है कि बिक्री में बढ़ोतरी होगी। इस स्कूटर दो वेरिएंट VX2 Go और VX2 Plus के साथ बाजार में उतारा है।| Vida VX2 वेरिएंट | कीमत | BaaS सब्सक्रिप्शन प्लान (कीमत ) |
| VX2 Go | 99,490 रुपये | 59 490 रुपये |
| VX2 Plus | 109,990 रुपये | 64,990 रुपये |