TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Hero Vida V1 ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में तय किया 1780 Km का सफर

Hero Vida V1: हीरो विडा V1 ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने नॉनस्टॉप 24 घंटे में 1780 Km का सफर तय किया है। कंपनी का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी कंपनी की जयपुर में स्थित हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी की […]

News
Hero Vida V1, ev scooters, scooters under 1 lakhs,
Hero Vida V1: हीरो विडा V1 ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने नॉनस्टॉप 24 घंटे में 1780 Km का सफर तय किया है। कंपनी का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।

स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी

कंपनी की जयपुर में स्थित हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी की एक टीम ने यह रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के इस दमदार ई-स्कूटर ने रिमूवेबल बैटरी की मदद से ऐसा किया है। बता दें यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 165 km की ड्राइविंग रेंज देता है। इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

6 लोगों की टीम बनाई गई 

इस रिकॉर्ड के लिए 6 लोगों की टीम बनाई गई थी। इस टीम ने 20 अप्रैल को सुबह 6: 45 बजे अपना सफर शुरू किया। अगले दिन 21 अप्रैल को 6:45 बजे यह सफर पूरा किया गया। इस दौरान बैटरी स्वैपिंग के लिए CIT जयपुर की इंजीनियर्स की टीम ने सपोर्ट किया।

Vida के दामों मे कटौती

हाल ही में Hero MotoCorp ने अपने सब-ब्रांड Vida के तहत आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 Pro और V1 Plus की कीमतों में कटौती की थी। V1 प्लस की कीमत अब 1,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) और VIDA V1 प्रो की एक्स-शोरूम की कीमत अब 139,900 रुपये है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.