Harley-Davidson 420 cc: Hero ने किया धमाका, नए लुक और पावरट्रेन के साथ आई Karizma, जानें डिटेल
Harley-Davidson 420 cc
Hero Bikes: Hero ने Harley-Davidson के साथ मिलकर क्रूजर बाइक बनाई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। टू व्हीलर राइडर्स इसे हीरो की Karizma का नया रूप बता रहें हैं। बता दें Karizma Hero की क्रूजर सेगमेंट की बाइक थी। जिसे काफी पसंद किया जाता था।
दमदार इंजन के साथ 8,000 rpm मिलेगी
नई Harley-Davidson 420 cc दमदार इंजन के साथ 8,000 rpm की पावर जेनरेट करेगी। मोटरसाइकिल में गोल हेडलाइट, होरिजेंटल LED DRL मिलेंगे। इसमें सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल रीडआउट पूरी तरह डिजिटल सेटअप दिया जाएगा।
और पढ़िए – BSA Gold Star 650: Dashing लुक्स और 652 cc का पावरफुल इंजन, जानें इंडिया में कब लॉन्च होगी यह Cruiser bike
[caption id="attachment_201408" align="alignnone" ] Harley-Davidson 420 cc[/caption]
मार्केट में Royal Enfield Classic 350 और Meteor 350 को देगी टक्कर
मोटरसाइकिल को स्ट्रीट फाइटर लुक देने की कोशिश की गई है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में ABS, डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें बड़े 17-inch के अलॉय व्हील हैं। फिलहाल कंपनी ने इसके नाम, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। bikewale वेबसाइट के मुताबिक यह बाइक शुरूआती कीमत 2.5 लाख रुपये एक्स शेरुम पर बाजार में उपलब्ध होगी। यह बाइक मार्केट में पहले से मौजूद Royal Enfield Classic 350 और Meteor 350 को टक्कर देगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.