Generation Speed 2026: अगर आपको तेज रफ्तार कारें, दमदार मोटरसाइकिलें और ऑटोमोबाइल कल्चर का जुनून है, तो Generation Speed 2026 आपके लिए साल का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है. India Bike Week जैसे इवेंट के क्रिएटर्स 70 EMG एक बार फिर भारत के मोटरिंग लवर्स के लिए दूसरा एडिशन लेकर आ रहे हैं. 7 और 8 फरवरी 2026 को महाराष्ट्र के लोनावला के पास स्थित खूबसूरत Aamby Valley Air Strip एक बार फिर इंजन की गूंज, रफ्तार और रोमांच से भर जाएगा.
कब और कहां होगा Generation Speed 2026
Generation Speed 2026 का आयोजन 7 और 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा. यह फेस्टिवल लोनावला के नजदीक Aamby Valley Air Strip पर होगा, जहां देशभर से कार और बाइक प्रेमी एक साथ जुटेंगे. यह जगह पहले भी इस इवेंट की मेजबानी कर चुकी है और अपने शानदार माहौल के लिए जानी जाती है.
---विज्ञापन---
कार और बाइक डिस्प्ले होंगे मेन अट्रैक्शन
---विज्ञापन---
इस फेस्टिवल में भारत की 200 से ज्यादा बेहतरीन कारें और मोटरसाइकिलें देखने को मिलेंगी. इसमें Legacy Lane में क्लासिक स्पोर्ट्स कारें, Motorsport Class में रेस जीतने वाली मशीनें, Speed Shikari Den में सुपरकार्स और एक्सोटिक्स, और Mod’s Own Country में बेहद मॉडिफाइड गाड़ियां शामिल होंगी. ये गाड़ियां सिर्फ खड़ी नहीं रहेंगी, बल्कि स्पीडवे पर दौड़ती भी नजर आएंगी.
रेसिंग, ड्रिफ्ट और हाई-ऑक्टेन मुकाबले
Generation Speed 2026 में रोमांच की कोई कमी नहीं होगी. यहां GS Drift Competition, Auto Cross Race, Quarter Mile Time Trials, Drag Races, Mud Drags और Tuner Wars जैसे कई जबरदस्त मुकाबले होंगे. खास बात यह है कि ड्रिफ्ट प्रतियोगिता को FIA से जुड़े इंटरनेशनल जज द्वारा जज किया जाएगा.
ड्राइविंग स्कूल और एक्सपीरियंस जोन
इस फेस्टिवल में सिर्फ देखने का नहीं, सीखने का भी मौका मिलेगा. Drift Clinic, Rally School और 4x4 ड्राइविंग कोर्स जैसे स्पेशल ट्रेनिंग सेशन होंगे. इसके अलावा Go-Karting, Dirt Karting, Mini Moto, ड्रिफ्ट सिम्युलेटर, रेस कार सिम्युलेटर और 4x4 एडवेंचर ट्रेल्स भी मौजूद रहेंगे.
फैमिली और एडवेंचर एक्टिविटीज
Generation Speed 2026 को फैमिली फ्रेंडली बनाया गया है. बच्चों और बड़ों के लिए ATV राइड्स, RC कार रेसिंग, जिपलाइन, रॉक क्लाइम्बिंग, पेंटबॉल और कैंपिंग जैसी कई एक्टिविटीज होंगी. यही वजह है कि यह इवेंट हर उम्र के लोगों के लिए खास बन जाता है.
म्यूजिक, फूड और नाइट पार्टी
शाम होते ही सह्याद्रि की पहाड़ियों के बीच DJ Sickflip जैसे मशहूर DJs के साथ म्यूजिक नाइट्स होंगी. इसके अलावा Platinum Lounge After Party, BBQ नाइट्स और स्टोरीटेलिंग सेशन भी होंगे. खाने-पीने के लिए फेमस फूड ब्रांड्स, फूड ट्रक्स और Big Forkers Grill Fest मौजूद रहेगा.
टिकट की कीमत और कैटेगरी
- General Access Day Pass: 1,995 रुपये
- General Access Weekend Pass: 2,995 रुपये
- Student Pass: 995 रुपये
- Family Pass: 4,995 रुपये
- Club Package: 2,495 रुपये प्रति व्यक्ति
- GS Platinum Package: 16,995 रुपये
Generation Speed 2026 के टिकट्स बिक्री के लिए लाइव हो चुके हैं. जो www.generationspeed.com से खरीदे जा सकते हैं.
Generation Speed 2026 सिर्फ एक ऑटो इवेंट नहीं, बल्कि भारत के मोटरिंग कल्चर का सबसे बड़ा जश्न है. चाहे आप कार चलाते हों, बाइक राइड करते हों, मशीनें बनाते हों या सिर्फ उन्हें देखने का शौक रखते हों यह फेस्टिवल हर किसी के लिए है.
ये भी पढ़ें- Tata का मास्टरस्ट्रोक! 5.59 लाख में लॉन्च हुई नई Punch, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग