Ganesh Chaturthi 2023 पर मारुति का बड़ा ऐलान, इन 7 मॉडल पर मिल रहा 64000 तक का डिस्काउंट
Ganesh Chaturthi 2023 maruti cars discount
Ganesh Chaturthi 2023: मारुति सुजुकी सितंबर 2023 में अपनी सात धाकड़ गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है। Maruti Brezza और Ertiga को छोड़कर कंपनी अपनी इन गाड़ियों पर 64000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में कैश, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। बता दें गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को है।
Maruti Alto K10
इस कार पर कुल 54000 हजार रुपये तक का डिकाउंट मिल रहा है। इसमें 35000 कैश डिस्काउंट, (Petrol MT) / Rs 20,000 (AMT) / Rs 20,000 (CNG) पर मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने इस मॉडल पर 15000 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस धांसू कार पर 4000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Suzuki S Presso
इस कार पर कुल 59000 हजार रुपये तक का डिकाउंट मिल रहा है। इसमें 35000 कैश डिस्काउंट, (Vxi MT, Vxi+ MT) / Rs 30,000 Cash (AMT) / Rs 35,000 (CNG) / Rs 30,000 (Lxi MT, Std MT) इसके अलावा कंपनी अपने इस मॉडल पर 20000 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। कार 4000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Suzuki Swift
इस कार पर कुल 60000 हजार रुपये तक का डिकाउंट मिल रहा है। इसमें 35000 कैश डिस्काउंट, (Lxi, Vxi Petrol) / Rs 25,000 (CNG, Zxi, Zxi+). इसके अलावा कंपनी अपने इस मॉडल पर 20000 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
इस कार के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन पर डिस्काउंट
Maruti Eeco पर 29000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस जबरदस्त कार पर 15,000 का कैश (Petrol & CNG), 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
इन गाड़ियों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
Maruti Suzuki Wagon R
कुल डिस्काउंट 54000
कैश डिस्काउंट- 30000 रुपये
एक्सचेंज बोनस-20000
कॉरपोरेट -4000
Maruti Celerio
कुल डिस्काउंट 64000
कैश डिस्काउंट- 40000 रुपये
एक्सचेंज बोनस-20000
कॉरपोरेट -4000
Maruti Swift
Maruti Swift की बात करें तो इस मिड साइज कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन आता है। कार में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। इस कार में 7-इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है। कार का सीएनजी वर्जन 30.90 km/kg की माइलेज और पेट्रोल वर्जन 22.38 kmpl की माइलेज देता है।
Maruti Swift में क्रूज कंट्रोल का एडवांस फीचर्स मिलता है। यह कार सड़क पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट देती है। कार में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दिया गया है। इस धाकड़ कार में 90 PS की पावर मिलती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.