Fujiyama ने लॉन्च किए 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल, सभी एक से बढ़कर एक, जानें फीचर्स
Fujiyama
EV Scooters: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की काफी डिमांड है। इसी को देखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनी Fujiyama अपने पांच नए इलेट्रिक टू व्हीलकर लेकर आ रही है। इनमें चार लो-स्पीड मॉडल Spectra Pro, Spectra, Vespar, Thunder और एक हाई-स्पीड मॉडल Ozone+ है।
एक बार चार्ज होने में लगभग 140 किलोमीटर तक चलेंगे
कंपनी का दावा किया है कि यह सभी एक बार चार्ज होने में लगभग 140 किलोमीटर तक चलेंगे। कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 49,499 हजार रुपये से 99,999 रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध हैं। जल्द ही यह स्कूटर बाजार में उपलब्ध होंगे।
बैटरी पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाती है
Ozone+ में 60V-42Ah की बैटरी पैक दिया जा रहा है। इसमें एक Detachable Li battery, Smart key और ब्लूटूथ कनेक्टिवटी है। इसमें On और Off पुश बटन के साथ फ्रंट में टेलिस्कॉपिक और रीयर में स्प्रींग सस्पेंशन है। स्कूटर में 1600 W की मोटर है। बैटरी पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर 150 Kg तक वजन बड़ी आसानी से लेकर चल सकता है। सेफ्टी के लिए E-ABS (Electronic- Assisted Braking System) दिया जा रहा है। जिससे हादसों के समय दोनों महिए जाम हो जाते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.