2 सनरूफ, 5 डोर, यह है 20 लाख में फुल साइज SUV, ऑफरोडिंग के लिए बेस्ट
Force Trax Cruiser jungle safari: हमें ऐसी कार चाहिए जिसमें अधिक संख्या में लोग बैठकर सफर कर सकें। घर में ऐसी कार हो जो खराब रास्तों व स्मूथ सड़कों दोनों पर हाई माइलेज दे। बाजार में Force ने अपनी नई Trax Cruiser jungle safari से पर्दा उठाया है। खास बात यह है कि इस कार में दो सनरूफ दिए गए हैं। इसमें पांच डोर के साथ रियर सीट पर एसी वेंट मिलते हैं, जो इस कार को लग्जरी फील देते हैं। अपने नाम के अनुसार यह कार जंगल सफारी या ऑफ रोडिंग के लिए बनाई गई है।
कार में छह सीट हैं और खिड़की पर बड़े ग्लास साइज
कंपनी ने अपनी बिग साइज कार Force Trax Cruiser jungle safari की कीमत 20 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। जबरदस्त डिजाइन के साथ इसमें बेहतरीन कम्फर्ट लेवल मिलेगा। जंगल व खराब रास्तों में इसे हाई पावर देने के लिए इसमें 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। इस कार में छह सीट हैं और खिड़की पर बड़े ग्लास साइज दिए गए हैं। आरामदायक सफर के लिए इसमें bucket सीट दी गई हैं।.
91 hp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क
Force Trax Cruiser jungle safari सड़क पर 91 hp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होगा। इसमें बड़े रूफ रैक के साथ कार के दोनों तरफ गार्ड लगाए गए हैं। फोर्स की इस एसयूवी में आगे बुलबार दिया गया है, जिससे इसका फ्रंट लुक एग्रेसिव बनता है। इसमें चार्जिंग प्वाइंट है, जिससे आप चलती कार में अपना कैमरा, मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।
इस कार में लंबाई 5.1 मीटर
Force Trax jungle safari बिग साइज SUV है। इसकी लंबाई 5.1 मीटर की है, जिससे इसमें सामान रखने की पर्याप्त जगह है। इसमें 3 मीटर का बड़ा व्हीलबेस है, जिससे खराब रास्तों पर यह जमीन में नहीं लगती है। इसमें हैवी सस्पेंशन दिया गया है, जिससे झटकों से बचाव होता है और लोगों को स्मूथ राइड मिलती है। इस स्टाइलिश कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। कार में सेफ्टी इलेक्ट्रोनिक ब्रेक फ्रोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है। यह सिस्टम सेंसर से चलता है और चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। कार में बताया जा रहा है कि जंगल सफारी वर्जन में महाराष्ट्र के Tadoba Andhari Tiger Reserve wildlife sanctuary में भी लोगों को घूमाने के लिए रखा जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.