Force Gurkha 5-Door 2023: दिसंबर में हो सकती है लॉन्च, 4×4 के साथ मिलेंगे 18 इंच के टायर
force gurkha 5-door 2023
Force Gurkha 5-Door 2023: कार लवर्स में महिंद्रा थार का अलग ही क्रेज है। बाजार में अगर कोई कार थार को टक्कर देती है तो वह है Force Gurkha. फिलहाल यह 4x4 दमदार कार 3 डोर में अवेलेबल है। जल्द ही इसका 5 डोर वर्जन आने वाला है।
साल 2021 में पहली बार आई थी यह कार
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी 3 डोर Gurkha को सितंबर 2021 में बाजार में पेश किया था। खासकर पहाड़ों पर घूमने के शौकीन लोगों को यह काफी पसंद आती है। अब कंपनी जल्द ही अपनी 5 डोर कार लॉन्च करने वाली है। संभवत: यह कार दिसंबर 2023 में पेश होगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत, और डिलीवरी के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द की कंपनी इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा करेगी।
[caption id="attachment_371019" align="alignnone" ] force gurkha 5-door 2023[/caption]
मिलेंगे सभी एडवांस फीचर्स
आए दिन सोशल मीडिया पर 5 डोर Gurkha की टेस्टिंग होते हुए की फोटो या वीडियो वायरल होती हैं। 3 डोर के मुकाबले 5 डोर Gurkha थोड़ी लंबी होगी। इसमें बॉक्सी दरवाजे वाली खिड़कियां, नई कार में विशेष फ्रंट एंड, फ्रंट और रियर व्हील डिस्क ब्रेक, हेवी-ड्यूटी फ्रंट और रियर बंपर मिलेगा।
यह है 5 सीटर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Force Gurkha 5-Door 2023 में 17 या 18-इंच टायर के टायर साइज मिलेंगे। अभी बाजार में मौजूद 3-डोर Gurkha शुरुआती कीमत 15.10 लाख रुपये में आती है। नई 5 डोर इससे अधिक कीमत पर मिलेगी। पुराने वर्जन में 5 सीटर कैपेसिटी और 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलता है।
[caption id="attachment_371022" align="alignnone" ] force gurkha 5-door 2023[/caption]
मिलता है 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
नई कार में सीट संख्या और इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 2.6-लीटर डीजल इंजन पर यह कार 90 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क देती है। इस बिग साइज कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
डुअल फ्रंट एयरबैग और एबीएस की सुरक्षा
थ्री डोर कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ मैनुअल एसी मिलता है। इसमें 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और फ्रंट पावर विंडो दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है। बाजार में यह कार Mahindra Thar, Maruti Jimny, Skoda Kushaq और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी कारों को टक्कर देगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.