TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

सिटी की शान, Force की नई 13 सीटर MPV लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

MPV Cars: इंडियन मार्केट में Force की कार अपनी अलग ही पहचान रखती हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपनी नई कार Force City Line लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार यह उसकी multi purpose  vehicle (MPV) है। एमपीवी का मतलब होता है मल्टी पर्पज व्हीकल। प्राइवेट और व्यवसायिक किसी भी यूज में लिया […]

Force City Line
MPV Cars: इंडियन मार्केट में Force की कार अपनी अलग ही पहचान रखती हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपनी नई कार Force City Line लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार यह उसकी multi purpose  vehicle (MPV) है। एमपीवी का मतलब होता है मल्टी पर्पज व्हीकल।

प्राइवेट और व्यवसायिक किसी भी यूज में लिया जा सकता है

MPV Cars में कई तरह के कामों में उपयोग किया जा सकता है। ऐसी गाड़ियों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे इनमें ज्यादा सामान या फिर ज्यादा लोगों को ले जाया जा सके। इसे प्राइवेट और व्यवसायिक किसी भी यूज में लिया जा सकता है। और पढ़िए – Upcoming Cars in India 2023: भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली कुछ लाजवाब कारों पर मारें एक नजर, CNG व EV कार भी शामिल

इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें 13 लोग तक सफर कर सकते हैं

Force City Line को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें 13 लोग तक सफर कर सकते हैं। बाजार में यह कार ertiga और innova को टक्कर देगी। Force City Line शुरूआती कीमत 15.93 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। और पढ़िए – Zontes Bike: यंग एंड बोल्ड लुक्स, 348cc का पावरफुल इंजन, आते ही इस बाइक ने मचाई तबाही, जानें कीमत

कार में पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग

कार में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, ABS,EBD जैसे फीचर्स हैं। इसमें 2.6 सीआर टर्बो डीजल इंजन है। यह इंजन 91 BHP की पावर देता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, डबल विशबोन सस्पेंशन, टॉर्सियन बार फ्रंट स्प्रिंग और रियर पैराबोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---