MPV Cars: इंडियन मार्केट में Force की कार अपनी अलग ही पहचान रखती हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपनी नई कार Force City Line लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार यह उसकी multi purpose vehicle (MPV) है। एमपीवी का मतलब होता है मल्टी पर्पज व्हीकल।
प्राइवेट और व्यवसायिक किसी भी यूज में लिया जा सकता है
कार में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, ABS,EBD जैसे फीचर्स हैं। इसमें 2.6 सीआर टर्बो डीजल इंजन है। यह इंजन 91 BHP की पावर देता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, डबल विशबोन सस्पेंशन, टॉर्सियन बार फ्रंट स्प्रिंग और रियर पैराबोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें