EMotorad X2: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इन दिनों ई बाइक हाई डिमांड पर है। कम कीमत की किफायती ई बाइक्स लोगों की पहली पसंद बन गई हैं। इसी सेगमेंट में टू व्हीलर निर्माता कंपनी EMotorad 30 हजार से कम कीमत की ई बाइक पेश करता है X2. यह बाइक 3 से 4 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
25 Kmph की टॉप स्पीड
इसमें 7.8 Ah की बैटरी मिलती है। जो सड़क पर 25 Kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें 250W की मोटर है। इंडियन मार्केट को ध्यान में रखकर इसकी कीमत 27,999 हजार रुपये रखी गई है। इस ई बाइक में रिमूवेबल बैटरी, एलसीडी डिस्प्ले और एक मल्टी-लेवल पेडल असिस्ट दिया गया है।
[caption id="attachment_225640" align="alignnone" ] EMotorad X2[/caption]
GPS और जियो-ट्रैकिंग का फीचर
इसमें ट्रैकिंग डेटा के लिए IoT है। जो लंबे सफर, पहाड़ आदि पर हमें इंफोमेशन देगा। इसमें GPS और जियो-ट्रैकिंग का भी फीचर है। जिससे इस ई बाइक का पता लगाना बेहद आसान है। ई मोटोराड एक्स2 में फिलहाल एक वैरिएंट आता है।
इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक
सेफ्टी को ध्यान में रखकर इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बैटरी के साथ इसमें पैडल भी दिए गए हैं। इसे पहाड़, खराब रास्तों व संकरी गलियों में आराम से चलाया जा सकता है। इसकी सीट को राइडर के आराम को देखकर डिजाइन किया गया है।