TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Ducati इंडिया में लॉन्च करेगी अपनी फ्यूचरिस्टिक बाइक Hypermotard 698 Mono

Ducati Hypermotard 698 Mono details in hindi: इस बाइक में 659cc का जानदार इंजन मिलेगा। इसमें दो ट्रिम standard और RV ऑफर किए जाएंगे।

Ducati Hypermotard 698 Mono
Ducati Hypermotard 698 Mono details in hindi: Ducati अपनी हाई स्पीड बाइक के लिए फेमस है। साल 2024 में कंपनी इंडिया में अपनी शानदार बाइक Ducati Hypermotard 698 Mono समेत आठ नई बाइक लॉन्च करेगी। बाइक लवर्स को लॉन्च होने वाली बाइक्स में Ducati Hypermotard 698 Mono का बेसब्री से इंतजार है। यह फिलहाल ग्लोबल मार्केट में मिलती है। इंडियन करेंसी के मुताबिक इसकी कीमत 11.18 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

बाइक में 17 इंच के टायर साइज

Ducati साल 2024 में Streetfighter V4 Lamborghini, DesertX Rally, Multistrada V4 RS, panigale v4 sp2, diavel for bentley समेत अन्य बाइक्स को पेश करेगी। जानकारी के अनुसार Ducati Hypermotard 698 Mono सिंगल सिलेंडर हाई स्पीड बाइक है। इसमें शॉर्प नॉज हेडलाइट के साथ 17 इंच के टायर साइज दिए हैं। बाइक में सिंगल पीस एलईडी लाइट दी गई हैं, इसके आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलती है। इस रेसर बाइक में ट्यूबलेस और चौड़े टायर मिलते हैं। Ducati Hypermotard 698 Mono में 659cc का जानदार इंजन मिलेगा। कंपनी इसमें दो ट्रिम standard और RV पेश करेगी। बाइक में एडिशन सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा। यह सिस्टम हाई स्पीड में दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है। Ducati की यह बाइक 84.5hp की पावर 67Nm का पीक टॉर्क देगी।

बाइक में मिलते हैं 4 राइडिंग मोड

Ducati Hypermotard 698 में ट्यूबलर हैंडलबार है, जिससे लॉन्ग रूट के सफर में जल्दी से थकान नहीं होती। बाइक में बेहद स्लीक डिजाइन की कम्फर्टेबल सीट दी गई है। इसमें स्टाइलिश डुअल एग्जॉस्ट दिया गया है। बाइक के आगे एडजस्टेबल USD फ्रोक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। यह हैवी सस्पेंशन राइडर को खराब सड़क पर झटकों से बचाते हैं। इसमें 4 राइडिंग मोड Sport, Road, Urban और Wet मिलते हैं। बाइक में सेफ्टी के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक्र कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह हाई स्पीड बाइक है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.