नई EV car की 10 लाख से कम कीमत, 430 km की रेंज और बूट स्पेस 945 लीटर का
Dongfeng Nammi 01 EV
Dongfeng Nammi 01 EV: लगातार कुछ सालों में बाजार में ईवी कारों की रेंज बढ़ी है। इसी कड़ी में चीन कार निर्माता कंपनी Dongfeng ने अपनी नई सस्ती इलेक्ट्रिक कार Nammi 01 EV से पर्दा उठाया है। हाल ही में 21st Guangzhou Auto Show में इसे पेश किया गया है। इस कार को पहले ग्लोबल मार्केट फिर इंडियन बाजार में लॉन्च किए जाने का अनुमान है। पहले से चीन कार निर्माता BYD की गाड़ियां भारत के बाजार में मौजूद हैं। यह कार 400V के फास्ट चार्जर से महज 8 मिनट में 200 km की ड्राइविंग रेंज तक चार्ज हो जाएगी।
सभी एडवांस फीचर्स के साथ LED DRLs
इंडियन रुपये के अनुसार इस कार की शुरुआती कीमत 9.46 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इस कार में सभी एडवांस फीचर्स के साथ LED DRLs हेडलाइट मिलेंगी। कार में रियर सीट नीचे गिराने के बाद कुल 945 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। यह छोटे साइज की क्यूट फैमिली कार है, जिसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके इंडिया में लॉन्च और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। कार 140 km/h तक की टॉप स्पीड देगी।
कार की चौड़ाई 1810 mm और हाइट 1570 mm की
Dongfeng Nammi 01 EV में के टॉप मॉडल का प्राइस 13.02 लाख रुपये एक्स शोरूम रखा है। इस कार की लंबाई 4030 mm की है और इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट केबीन में एयरबैग दिए गए हैं। इसमें दिए स्टाइलिश हेडलैंप और डीआरएल से जुड़ी लाइट स्ट्रीप इसके लुक्स को एन्हांस करती है। इस स्मार्ट कार की चौड़ाई 1810 mm और हाइट 1570 mm की रखी गई है। कार में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
430 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी
यह हाई स्पीड कार है। कार की इलेक्ट्रिक मोटर 70 kW की होगी, यह मोटर सड़क पर 95 PS की हाई पावर देगी। कार में डुअल कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ क्रूज कंट्रोल दिया जा सकता है। Dongfeng की इस कार में 17 इंच के टायर साइज हैं। कार में दो बैटरी पैक 31.45 kWh और 42.3 kW होंगे। जिनमें सिंगल चार्ज पर यह कार 330 km और 430 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.