इसके बाद नहीं मिलेगा मौका, CNG Cars पर बंपर डिस्काउंट, जानें किस कार पर कितनी मिल रही छूट
Discounts on cng cars
Discounts on cng cars december 2023 details in hindi: जनवरी 2024 से कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की प्राइस बढ़ाने वाली हैं। इससे पहले ईयर एंड (year end) पर सीएनजी कारों को सस्ते में खरीदने का मौका मिला है। सीएनजी गाड़ियों पर अलग-अलग कार निर्माता कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। खास बात यह है कि मारुति सुजुकी अपनी हाई सेल हैचबैक कार Swift CNG और Hyundai अपनी सेडान Aura CNG पर छूट दे रही है। इन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कई कार डीलर भी नए साल पर अपनी तरफ से गिफ्ट और डिस्काउंट वाउचर दे रहे हैं। यह डिस्काउंट 31 दिसंबर 2023 तक कार बुक करने पर मिलेगा। आइए आपको इस खबर में बताते हैं कि किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Toyota Glanza G CNG
Toyota Glanza G CNG (51000 रुपये का डिस्काउंट)
कंपनी का दावा है कि यह कार सीएनजी पर 30.61 km/kg की माइलेज निकाल लेती है। कार में यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर पांच अट्रैक्टिव कलर ऑफर हो रहे हैं। कार शुरुआती कीमत 9.63 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। Toyota Glanza G CNG में कंपनी 1197 cc का इंजन ऑफर कर रही है। यह इंजन 76.43 bhp की पावर और 98.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Grand i10 Nios CNG (48000 रुपये का डिस्काउंट)
हुंडई की यह मिड सेगमेंट कार 1197 cc इंजन में ऑफर हो रही है। इसमें 67.72 bhp की पावर जनरेट होती है। कार का सीएनजी मॉडल 7.68 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर हो रहा है। यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग मिलते हैं। यह कार सीएनजी पर 27.0 km/kg की माइलेज निकाल लेती है।
Hyundai Aura CNG (48000 रुपये का डिस्काउंट)
कार का बेस मॉडल 8.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Hyundai Aura S CNG पांच सीटर कार है। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Maruti Swift CNG
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
- Tata Tiago CNG (50000 रुपये का डिस्काउंट)
- Maruti Baleno CNG (37000 रुपये का डिस्काउंट)
- Tata Tigor CNG (55000रुपये का डिस्काउंट)
- Maruti Swift CNG (25000 रुपये का डिस्काउंट)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.