TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Citroen Basalt X भारत में लॉन्च, दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स, देखें डीटेल्स

Citroen ने भारत में अपनी SUV-कूपे का नया एडिशन Citroen Basalt X लॉन्च किया है। इसमें ऑल-ब्लैक प्रीमियम लुक, नए इंटीरियर अपग्रेड और दमदार फीचर्स मिलते हैं। कीमत, इंजन और सेफ्टी डिटेल्स जानें।

Credit: News 24 Graphic

Citroen Basalt X India Launch: भारत में फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने अपनी SUV-कूपे का नया एडिशन Citroen Basalt X लॉन्च कर दिया है। यह मौजूदा बेसाल्ट का स्पेशल वेरिएंट है, जिसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश और फीचर-रिच बनाया गया है। कंपनी ने इसे आज मार्केट में उतारा है और जबकि इसकी बुकिंग पहले से शुरू हो चुकी थी।

ऑल-ब्लैक थीम से नया लुक

बेसाल्ट X का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर है। इसमें मैट ब्लैक पेंट दिया गया है, जो इसे और ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रैपअराउंड LED टेललाइट्स और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है, जो इसे मार्केट में बाकी कॉम्पैक्ट SUVs से अलग बनाती है।

---विज्ञापन---

इंटीरियर भी प्रीमियम

SUV के अंदर आपको ब्लैक और ब्राउन डुअल-टोन थीम देखने को मिलेगी। इसमें लेदरट जैसी सीट अपहोल्स्ट्री, एम्बियंट लाइटिंग और रियर सीट पर नया सेंटर आर्मरेस्ट विद कप होल्डर जोड़ा गया है। डैशबोर्ड में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और क्रोम एक्सेंट्स के साथ एक प्रीमियम टच दिया गया है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी शानदार बनता है।

---विज्ञापन---

इस नई SUV में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे और मॉडर्न बनाते हैं। जैसे

  • पुश-बटन स्टार्ट
  • कीलेस एंट्री
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटो-डिमिंग IRVM
  • 360-डिग्री कैमरा
  • वायरलेस फोन मिररिंग

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS विद EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 4-स्टार BNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग (2024) भी दी गई है।

इंजन और परफॉर्मेंस

सिट्रोएन ने बेसाल्ट X को केवल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। यह इंजन 108bhp की पावर और 190Nm/205Nm टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं।

कीमत और वैरिएंट्स

बेसाल्ट X को कई वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। यहां देखिए इसकी कीमतें (एक्स-शोरूम)

  • Basalt 1.2 NA MT You – 7.95 लाख
  • Basalt X 1.2 Turbo MT Plus – 9.42 लाख
  • Basalt X 1.2 Turbo MT Plus – 10.82 लाख
  • Basalt X 1.2 Turbo MT Plus – 12.07 लाख
  • Basalt X 1.2 Turbo MT Max – 11.62 लाख
  • Basalt X 1.2 Turbo MT Max – 12.89 लाख

बता दें, 360-डिग्री कैमरा के लिए 25,000 और डुअल-टोन पेंट के लिए 21,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करना होगा।

नई Citroen Basalt X का सीधा मुकाबला ह्यूंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और मारुति विक्टोरिस जैसी SUVs से होगा।

ये भी पढ़ें- माइलेज के मामले में सबको पीछे छोड़ेगी मारुति Victoris, हाइब्रिड और CNG दोनों में शानदार परफॉर्मेंस


Topics:

---विज्ञापन---