ये हैं देश की सबसे सस्ती 5 बाइक, माइलेज में भी जेब पर नहीं पड़ती भारी, जानें डिटेल्स
Cheap Bikes in India
Cheap Bikes in India: इंडियन मार्केट में हमेशा किफायती और हाई माइलेज बाइक्स डिमांड पर रही हैं। यही वजह है कि सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपनी 100 सीसी बाइक सेगमेंट में अकसर नए कलेवर और फीचर्स के साथ सस्ती बाइक्स को पेश करती आई हैं। आज हम आपको देश की पांच सस्ती मोटरसाइकिलों का डिटेल कंपैरिजन बताएंगे। जिससे आपको अपनी जरूरत की बाइक चुनने में आसानी हो सके।
Hero HF 100 की टॉप स्पीड है 90 kmph
Hero HF 100 70 kmpl की माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है। बाइक में 98 cc का इंजन है। इसमें 9.1 L का फ्यूल टैंक है। बाइक की कुल हाइट 1045 mm है। मोटरसाइकिल में 110 kg वजन है। बाइक शुरूआती कीमत 56,968 रुपये एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है।
[caption id="attachment_193918" align="alignnone" ] bajaj discover 125[/caption]
Bajaj Discover 125 में दमदार 110 cc का इंजन
Bajaj Discover 125 में दमदार 110 cc का इंजन मिलता है। इसमें कंपनी सुरक्षित सफर के लिए फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक देती है। इसमें LED DRL और टेल लैंप के साथ revised seat मिलती हैं। मोटरसाइकिल में एनालॉग टैकोमीटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता है। मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप फ्रंट और गैस चार्ज्ड ट्विन-शॉक रियर में दिए गए हैं। बाइक में 8 litres का फ्यूल टैंक है। बाइक शुरूआती कीमत 58,752 एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है।
Honda Shine 100 में मिलते हैं पांच कलर ऑप्शन
Honda Shine 100 शुरूआती कीमत 64,900 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में मिल रही है। बाइक 60 kmpl की माइलेज देती है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm का है और यह 1340mm के लंबे व्हीलबेस पर मिल रही है। बाइक में सीट की ऊंचाई 768mm रखी गई है। यह 5 कलर ऑप्शन में मिलती है। इसमें एनालॉग ट्विन-पोड डैश, डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम आदि फीचर्स हैं।
[caption id="attachment_181690" align="alignnone" ] Bajaj CT110X[/caption]
Bajaj CT110X का युवाओं में जबरदस्त क्रेज
बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। यह 70 kmpl की माइलेज देती है। इसके फ्रंट और रीयर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक है जो चालक को सड़क पर सुरक्षित और बाइक को नियंत्रित रखने में मदद करती है। बाइक शुरूआती कीमत 59104 एक्स शोरूम पर बाजार में उपलब्ध है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ही तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप दिया गया है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स इंजन और तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक में 115.45 cc का इंजन दिया गया है। जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ट्यूबलैस टायर दिए जा रहे हैं। Bajaj CT110X में मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Honda Livo बाइक में 109.51 cc का दमदार इंजन
बाइक में 109.51 cc का दमदार इंजन है। यह बाइक 59 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक है। Honda Livo में 113 kg वजन है और सीट हाइट 790 mm की है जिससे इसे चलाने और सड़क पर नियंत्रित करने में आसानी होती है। Honda Livo 2 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन में बाजार में मिलती है। मुंबई में Honda Livo शुरूआती कीमत 58,000 एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। अन्य राज्यों में इसकी शुरूआती कीमत 75,665 हजार एक्स शोरूम है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.