Car Sales 2025: कैलेंडर ईयर 2025 भारतीय पैसेंजर व्हीकल बाजार के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आया. एक तरफ मारुति सुजुकी ने अपनी लीडरशिप को और मजबूत किया, वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने सालाना बिक्री में हुंडई मोटर इंडिया को पीछे छोड़कर सबको चौंका दिया. SUV की बढ़ती मांग और EV सेगमेंट की मजबूती ने इस साल बाजार की दिशा तय की.
2025 की कार सेल्स रिपोर्ट
CY25 में मारुति सुजुकी का दबदबा बरकरार
---विज्ञापन---
सरकारी वाहन पोर्टल VAHAN के आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने CY25 में कुल 17,84,788 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले करीब 9 प्रतिशत ज्यादा है. लंबे समय से मार्केट लीडर रही मारुति ने एक बार फिर साबित किया कि भारतीय ग्राहकों का भरोसा अभी भी उसी के साथ है.
---विज्ञापन---
इन मॉडलों ने बढ़ाई मारुति की रफ्तार
मारुति की मजबूत बिक्री के पीछे कई हिट मॉडल रहे. Dzire सेडान, Ertiga MPV, WagonR और Swift हैचबैक, साथ ही Fronx और Brezza जैसी SUVs ने कंपनी को लगातार मजबूत सपोर्ट दिया. इन गाड़ियों की मांग शहरों के साथ-साथ छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी बनी रही.
महिंद्रा ने रचा इतिहास, हुंडई को छोड़ा पीछे
CY25 महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए अब तक का सबसे शानदार साल साबित हुआ. Scorpio, XUV 3XO, Bolero और XUV700 जैसी SUVs की जबरदस्त मांग के चलते कंपनी की रिटेल बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 5,88,994 यूनिट तक पहुंच गई. इसी तेजी के दम पर महिंद्रा ने न सिर्फ टाटा बल्कि हुंडई को भी पीछे छोड़ दिया.
SUV बाजार पर महिंद्रा की मजबूत पकड़
महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के CEO नलिनीकांत गोल्लागुंटा के मुताबिक, भारत का SUV बाजार अब परिपक्व हो चुका है, चाहे वह ICE हो या इलेक्ट्रिक सेगमेंट. यही वजह है कि कंपनी का फोकस लगातार SUVs पर बना हुआ है.
EV और ICE दोनों में महिंद्रा की मजबूती
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में BE 6 और XEV 9e को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. सिर्फ सात महीनों में 30,000 से ज्यादा ग्राहक इन EVs को अपना चुके हैं और कई मामलों में इनकी रियल-वर्ल्ड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा रही है. ICE सेगमेंट में XUV700 ने चार साल से थोड़ा ज्यादा समय में 3 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार किया, जबकि XUV 3XO ने लॉन्च के एक साल के भीतर ही 1.5 लाख ग्राहक बना लिए.
आने वाले समय की तैयारी में महिंद्रा
महिंद्रा 5 जनवरी को XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन XUV 7XO लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक SUVs की मंथली प्रोडक्शन कैपेसिटी 5,000 यूनिट से बढ़ाकर 8,000 यूनिट करने की तैयारी में है.
टाटा मोटर्स की भी मजबूत मौजूदगी
टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल रिटेल बिक्री 2025 में 5.58 प्रतिशत बढ़कर 5,65,982 यूनिट हो गई. Nexon और Punch जैसी SUVs की मजबूत मांग और EV सेगमेंट में टाटा की पकड़ ने कंपनी को आगे बढ़ाया.
Tata Nexon और Punch बनीं टॉप परफॉर्मर
Nexon अक्टूबर और नवंबर दोनों महीनों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. Nexon और Punch, CY25 की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर गाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहीं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि Sierra SUV के लॉन्च के बाद CY26 में टाटा की बिक्री और बेहतर हो सकती है.
हुंडई का प्रदर्शन रहा लगभग सपाट
हुंडई मोटर इंडिया के लिए CY25 कुछ खास नहीं रहा. कंपनी की रिटेल बिक्री 5,59,039 यूनिट पर लगभग स्थिर रही, जिस वजह से वह महिंद्रा और टाटा से पीछे रह गई. हालांकि, Creta एक बार फिर कंपनी की सबसे बड़ी ताकत बनी और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. नए Venue ने भी बिक्री में अच्छा योगदान दिया. हुंडई को उम्मीद है कि CY26 में पुणे स्थित नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के शुरू होने से उसका प्रदर्शन बेहतर होगा और कंपनी एक बार फिर मजबूत वापसी कर पाएगी.
2025 की पैसेंजर व्हीकल रिटेल बिक्री (VAHAN डेटा के मुताबिक)
- Maruti Suzuki: 17,84,788 यूनिट की बिक्री
- Mahindra & Mahindra: 5,88,994 यूनिट की बिक्री
- Tata Motors PV: 5,65,982 यूनिट की बिक्री
- Hyundai Motor India: 5,59,039 यूनिट की बिक्री
2025 में भारतीय ऑटो बाजार की तस्वीर साफ रही. मारुति ने लीडरशिप बरकरार रखी, महिंद्रा ने तेज छलांग लगाई, टाटा ने स्थिर मजबूती दिखाई और हुंडई को अगले साल पर टिकी उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ना होगा.
ये भी पढ़ें- New Kia Seltos की प्राइस से उठा पर्दा, देखें हर वेरिएंट की कीमत, कौन-सा आपके बजट के लिए फिट?