कार खरीदने से पहले चेक कर लें उसकी यह चीजें, वरना कहीं धक्का न लगाना पड़ जाए
file photo
Car Engine Key terms: हर कोई ऐसी कार लेना चाहता है जो हाई माइलेज दे और उसकी सर्विस का खर्च कम हो। कार लेते हुए हम उसका इंजन कितने CC का है। वह कितनी BHP की पावर देती है इस पर खासा ध्यान नहीं देते हैं। हमें कार लेने से पहले कार का NM और RPM का पता कर लेना चाहिए।
BHP यानि Brake Horsepower
कई लोगों को इंजन के इन Key term के बारे में जानकारी नहीं होती है। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं। कार में BHP को Brake Horsepower कहते हैं। यह हमारी गाड़ी के इंजन के पावर आउटपुट का पैमाना होता है। इंजन वाहन को चलाते रहने के लिए व्हील तक जो पावर पहुंचाता है उसे BHP में मापते हैं।
ये भी पढ़ेंः ईवी सेगमेंट का गेम पलटने आ रही Toyota bZ4X इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स
CC होता है Cubic Capacity
CC होता है Cubic Capacity. यह इंजन में सभी सिलेंडरों का कुल वॉल्यूम होता है। हमारी कार एक दो या तीन सिलेंडर की होती है। इसमें 1000 , 2000 या 3000 सीसी का इंजन होता है। यानी जितना सीसी उतना सिलेंडर का कुल वॉल्यूम।
NM का मतलब Newton Meter
NM का मतलब Newton Meter. यह इंजन के टॉर्क को बताता है। टॉर्क इंजन का रोटेशनल फोर्स होता है। कार में जितना अधिक टॉर्क होगा उतना तेज उसका एक्सीलिरेशन होगा। इसके अलावा कार में RPM होता है जिसे Revolutions Per Minute कहते हैं। हमारी कार की क्रैंकशाफ्ट कितनी बार घूमती है यह RPM बताता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.