BMW: बीएमडब्लू बेहद लग्जरी और हाई पावर मोटरसाइकिल बनाता है। इसी कड़ी में कंपनी की एक धांसू बाइक है BMW K 1600. यह बाइक दिखने में किसी एलीट कार जैसी लगती है। इतना ही नहीं इस बाइक में किसी सुपर कार की तरह 200 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
3 सेकंड में 100 kmph की स्पीड
यह बाइक महज 3 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में 1,649 cc का पावरफुल पेट्रोल इंजन मिलता है। हैवी इंजन होने के बावजूद यह बाइक 17 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस बाइक का कुल वजन 344 kg का है।

BMW K 1600
बाइक की सीट हाइट 750 mm
BMW K 1600 में 26.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक की सीट हाइट 750 mm रखी गई है।, जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकें। बाइक बाजार में तीन वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन में मिलती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 29,98,482 लाख रुपये में आती है।
लॉन्ग रूट टूरिंग मोटरसाइकिल
यह लॉन्ग रूट टूरिंग मोटरसाइकिल है। इसमें 4-लीटर रिजर्व क्षमता वाला फ्यूल टैंक है। बाइक में छह सिलेंडर इंजन मिलता है, जो सड़क पर हाई परफॉमेंस देता है। इस बिग साइज मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं।
डुअल फ्रंट डिस्क और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक
BMW K 1600 में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट डिस्क और एक सिंगल रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक का टॉप वेरिएंट 33,07,179 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह दमदार बाइक 158 bhp की पावर और 180 Nm का टॉर्क देती है।

BMW K 1600
सभी एडवांस फीचर्स
BMW K 1600 में टायर प्रेशर कंट्रोल, राइडिंग मोड, इंजन ब्रेक कंट्रोल और फोन चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 10.25-इंच टीएफटी कंसोल मिलता है। बाजार में इस बाइक का मुकाबला honda goldwing, Indian Roadmaster, Indian Chieftain Limited, Harley Davidson Street Glide Special और Street Glide Special से है।