बिक्री में नंबर वन बनी Maruti की यह कार, लिस्ट में Creta और Punch रही काफी पीछे
फाइल फोटो
Best Selling Cars: बिक्री में Maruti Suzuki Swift ने नया रिकॉर्ड बनाया है। Swift मार्च 2023 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। बता दें कुछ समय पहले कंपनी ने इसका CNG वर्जन भी लॉन्च किया था। जिसमें 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है।
Maruti Suzuki Baleno के 16,168 यूनिट्स बेचे गए
जानकारी के मुताबिक मार्च में Swift की 17,559 यूनिट्स बिकीं। इससे पहले मार्च 2022 में कंपनी ने Swift की 13,623 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, मार्च 2023 में Maruti Suzuki WagonR के 17,305, Maruti Suzuki Brezza के 16,227 और Maruti Suzuki Baleno के 16,168 यूनिट्स की बिक्री की गई।
छठे नंबर पर Hyundai Creta
पिछले महीने छठे नंबर पर Hyundai Creta की 14,026 और Maruti Suzuki Dzire की 13,394, Maruti Suzuki Eeco 11,995, Tata Punch 10,894 और Maruti Suzuki Grand Vitara के 10,045 यूनिट बेचे गए। बता दें Maruti Suzuki Swift शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शाेरुम में बाजार में उपलब्ध है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.