मारुति स्विफ्ट का जलवा बरकरार, इस मामले में बनी नंबर वन कार
Best Selling Car In August 2023 : भारतीय कार बाजार में मारुति स्विफ्ट का दबदबा लगातार बरकरार है। एकबार फिर मारुति स्विफ्ट देश में सबसे ज्यादा बिकने बाली कार बन गई है। मारुति स्विफ्ट की अगस्त महीने में देश में सबसे ज्यादा 18 हजार 653 कारें बिकी। जबकि 18 हजार 516 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति बलेनो दूसरे नंबर पर रही।
अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट
अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट और दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी मारुति बलेनो रही। पिछले साल अगस्त 2022 में मारुति स्विफ्ट 11,275 यूनिट्स ही बिकी थीं। इसके मुकाबले मारुति स्विफ्ट की बिक्री में सालाना आधार पर 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
टॉप 10 में मारुति की 8 कारें शामिल
आपको बात दें कि जुलाई महीने में भी मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में पहले पायदान पर रहा था। इसके साथ ही बाजार में मारुति सुजुकी का जलवा बरकरार है। दूर-दूर तक कोई कंपनी इसको टक्कर देती नहीं दिख रही है। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार में से 8 कारें मारुति की ही है।
इन कारणों से मारुति स्विफ्ट है लोगों का फेवरेट
दरअसल मारुति स्विफ्ट एक बहुत ही पॉपुलर कार है। यह अपने डिजाइन, किफायती दाम और बेहतरीन माइलेज के कारण लोगों को आकर्षित करती है। इसके साथ ही कंपनी स्विफ्ट में कई आधुनिक फीचर्स भी शामलि किए हैं, जो इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों से इसे बेहत बनाती है।
ये फीचर्स लोगों को बना रहा दिवाना
इसमें क्रूज कंट्रोल, 4.2 इंच कलर ड्राइवर डिस्प्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप समेत कई ऐसे फीचर्स शामिल है जो लोगों को अपनी ओर आर्कषित करता है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.