Best 7 Seater Cars: अगर आपका बजट 15 लाख रुपये तक है और आप एक ऐसी कार की तलाश में हैं, जिसमें पूरा परिवार आराम से सफर कर सके, तो अब विकल्प पहले से कहीं ज्यादा हो गए हैं. पहले जहां 7-सीटर का मतलब सिर्फ MPV होता था, वहीं अब किफायती 7-सीटर SUV और क्रॉसओवर भी इस रेंज में मिलने लगे हैं. चाहे लंबा फैमिली टूर हो, रोज का इस्तेमाल या गांव-शहर की मिली-जुली ड्राइविंग, 7-सीटर कारें हर जरूरत पर खरी उतर रही हैं. ऐसे में यहां हम आपको भारत में 15 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाली टॉप-5 बेस्ट 7-सीटर कारों के बारे में बता रहे हैं, जो बजट में भी फिट बैठती हैं और स्पेस के मामले में भी निराश नहीं करतीं.
1. मारुति अर्टिगा
---विज्ञापन---
मारुति अर्टिगा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार है. इसकी कीमत 8.80 लाख रुपये से शुरू होकर 12.94 लाख रुपये तक जाती है. इसी प्लेटफॉर्म पर बनी टोयोटा रुमियन की कीमत 10.44 लाख से 13.62 लाख रुपये के बीच है. अर्टिगा को इसकी आरामदायक सीटिंग, अच्छा बूट स्पेस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 PS की पावर देता है, साथ ही फैक्ट्री फिटेड CNG का ऑप्शन भी मौजूद है. फैमिली कार के साथ-साथ यह कैब सेगमेंट में भी काफी लोकप्रिय है.
---विज्ञापन---
2. मारुति XL6
मारुति XL6 को अर्टिगा का प्रीमियम वर्जन माना जाता है. इसकी कीमत 11.52 लाख रुपये से शुरू होकर 14.48 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप अर्टिगा से थोड़ा ज्यादा स्टाइल और प्रीमियम फील चाहते हैं, तो XL6 बेहतर विकल्प है. इसमें कैप्टन सीट्स के साथ 6-सीटर लेआउट मिलता है, जो लंबी यात्राओं में ज्यादा आराम देता है. LED लाइट्स, बेहतर इंटीरियर और एडवांस फीचर्स इसे अलग पहचान देते हैं. इसमें भी वही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है.
3. रेनो ट्राइबर
रेनो ट्राइबर 7-सीटर सेगमेंट की सबसे किफायती कार है. इसकी कीमत 5.76 लाख रुपये से शुरू होकर 8.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कम बजट में असली 7-सीटर चाहिए, तो ट्राइबर एक मजबूत दावेदार है. 4 मीटर से छोटी कार होने के बावजूद इसमें थर्ड रो सीट दी गई है. मिडिल रो स्लाइड और रिक्लाइन होती है, जिससे बैठने में आराम मिलता है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS की पावर देता है. सस्ती कीमत और फैमिली-फ्रेंडली डिजाइन के चलते यह कार खास तौर पर घरेलू खरीदारों की पसंद बनी हुई है.
4. महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो उन लोगों के लिए है, जिनका इस्तेमाल ज्यादा खराब सड़कों, गांव या छोटे शहरों में होता है. बोलेरो की कीमत 7.99 लाख से 9.69 लाख रुपये तक जाती है, जबकि बोलेरो नियो 8.49 लाख से 10.49 लाख रुपये में मिलती है. वहीं बोलेरो नियो प्लस की कीमत 10.77 लाख से 11.80 लाख रुपये तक है. बोलेरो सीरीज अपनी मजबूत बॉडी और भरोसेमंद 1.5 लीटर डीजल इंजन के लिए जानी जाती है. नियो प्लस में 9-सीटर लेआउट और ज्यादा पावरफुल इंजन मिलता है, जो इसे ज्यादा इस्तेमाल के लिए उपयुक्त बनाता है.
4. सिट्रोएन एयरक्रॉस
सिट्रोएन एयरक्रॉस एक ऐसी किफायती SUV है, जिसमें 7-सीटर का विकल्प मिलता है. इसकी कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होकर 13.69 लाख रुपये तक जाती है. यह अपनी कीमत में मिलने वाली इकलौती 7-सीटर कॉम्पैक्ट SUV मानी जाती है. जरूरत पड़ने पर इसकी थर्ड रो सीट हटाकर बूट स्पेस बढ़ाया जा सकता है. इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 PS की पावर देता है. नया एयरक्रॉस X वर्जन ज्यादा फीचर्स और अपडेटेड डैशबोर्ड के साथ आता है. SUV स्टाइल के साथ ज्यादा जगह चाहने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: AI से ADAS तक स्मार्ट हुई कारें, जानें क्या रहे इस साल के बड़े ऑटो ट्रेंड