TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

सभी लेटेस्ट फीचर्स और 60 kmpl की माइलेज, मिडिल क्लास के लिए बेस्ट है Bajaj की यह बाइक, जानें कीमत

Bajaj Bikes: टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज इंडियन मार्केट में अपनी अलग ही जगह रखती है। अलग-अलग इंजन ऑप्शन और कीमत में कंपनी ने हर आय वर्ग में अपनी जगह बना रखी है। इसी कड़ी में कंपनी की Discover 125 मिडिल क्लास सेगमेंट में बेस्ट ऑप्शन में से एक है। कम कीमत और हाई माइलेज […]

bajaj discover 125
Bajaj Bikes: टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज इंडियन मार्केट में अपनी अलग ही जगह रखती है। अलग-अलग इंजन ऑप्शन और कीमत में कंपनी ने हर आय वर्ग में अपनी जगह बना रखी है। इसी कड़ी में कंपनी की Discover 125 मिडिल क्लास सेगमेंट में बेस्ट ऑप्शन में से एक है। कम कीमत और हाई माइलेज इस मोटरसाइकिल की खासियत है।

Bajaj Discover 125 में दमदार 110 cc का इंजन मिलता है

Bajaj Discover 125 में दमदार 110 cc का इंजन मिलता है। इसमें कंपनी सुरक्षित सफर के लिए फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक देती है। इसमें LED DRL और टेल लैंप के साथ revised seat मिलती हैं। मोटरसाइकिल में एनालॉग टैकोमीटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता है। [caption id="attachment_193919" align="alignnone" ] bajaj[/caption]

कार का इंजन 10.8 bhp की पावर जेनरेट करता है

कार का इंजन 10.8 bhp की पावर जेनरेट करता है। जो 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट देता है। इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप फ्रंट और गैस चार्ज्ड ट्विन-शॉक रियर में दिए गए हैं और CBS सिस्टम लगा हुआ है। बाइक लाल, नीले समेत ड्युल टोन कलर ऑप्शन में में बरजार में उपलब्ध है। इसका फ्यूल टैंक 8 litres का है और सीट हाइट 805 mm की है। बाइक शुरूआती कीमत 58,752 एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.