Bajaj Discover 125 में दमदार 110 cc का इंजन मिलता है
Bajaj Discover 125 में दमदार 110 cc का इंजन मिलता है। इसमें कंपनी सुरक्षित सफर के लिए फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक देती है। इसमें LED DRL और टेल लैंप के साथ revised seat मिलती हैं। मोटरसाइकिल में एनालॉग टैकोमीटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता है। [caption id="attachment_193919" align="alignnone" ]कार का इंजन 10.8 bhp की पावर जेनरेट करता है
कार का इंजन 10.8 bhp की पावर जेनरेट करता है। जो 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट देता है। इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप फ्रंट और गैस चार्ज्ड ट्विन-शॉक रियर में दिए गए हैं और CBS सिस्टम लगा हुआ है। बाइक लाल, नीले समेत ड्युल टोन कलर ऑप्शन में में बरजार में उपलब्ध है। इसका फ्यूल टैंक 8 litres का है और सीट हाइट 805 mm की है। बाइक शुरूआती कीमत 58,752 एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।---विज्ञापन---