Auto tips: कई बार जब आप कार से सफर करते हैं तो सड़क पर कुछ दुर्घटनाओं में कार पर खरोंच लग जाती है। ऐसे में अगर आप मैकेनिक के पास इन्हें ठीक करवाने जाते हैं तो वे आपको इन्हें निकालने में भारी खर्चा बताते हैं। ऐसे में अब हर बार इस खर्च से निपटने के लिए आपके बजट पर खासा असर पड़ता होगा। हम एक आइिया लाएं हैं, जिससे आप पैसे भी बचा सकते हैं और अपनी कार नई जैसी भी कर सकते हैं। बस इन टिप्स को फॉलो करें।
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसके बाद आपको कार के स्क्रैच साफ करने के लिए मैकेनिक की दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा। इन खरोंचों को आप घर पर खुद साफ कर सकते हैं और अपने पैसे भी बचा सकते हैं।
---विज्ञापन---
कार के स्क्रैच को घर पर ही हटाएं
कार के स्क्रैच हटाने के लिए सबसे पहले रेगमाल लें और उसे 10 से 15 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। इसके बाद सैंडपेपर को स्क्रैच पर रगड़ें, ध्यान रहे कि ज्यादा तेजी से न रगड़ें, इससे कार का पेंट निकलने का डर रहता है। गहरी खरोंच वाली जगह पर ज्यादा रगड़ें।
---विज्ञापन---
घर पर कार पर लगे स्क्रैच को कैसे हटाएं
- यदि आप सैंडपेपर वाला तरीका नहीं अपनाना चाहते हैं, तो आप कार से खरोंच हटाने के लिए अन्य प्रक्रियाएं भी अपना सकते हैं।
- इसके लिए अच्छी क्वालिटी का रबिंग कंपाउंड खरीदें।
- इसके बाद एक सूती कपड़े की मदद से कंपाउंड को कार पर लगे स्क्रैच पर रगड़ें। अच्छे से स्क्रब करने के बाद स्क्रैच कुछ हद तक कम हो जाएगा। इसके बाद कार को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें।
- इन प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद भी अगर कुछ खरोंचें रह जाती हैं, तो उन पर कार वैक्स क्रीम लगाएं और उन्हें साफ करें। इसके बाद आपकी कार पर स्क्रैच न के बराबर हो जाएंगे।