New Renault Duster: भारतीय SUV बाजार में एक बार फिर हलचल मचने वाली है. रेनो अपनी पॉपुलर SUV डस्टर को बिल्कुल नए अवतार में भारत लाने की तैयारी कर चुका है. तीसरी जनरेशन की ऑल-न्यू रेनो डस्टर का भारत में डेब्यू अगले साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2026 को होने वाला है. लंबे समय से इस कार का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. नई डस्टर पहले से ज्यादा मजबूत लुक, एडवांस फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आएगी.
भारत में लॉन्च और मुकाबला
---विज्ञापन---
लॉन्च के बाद ऑल-न्यू रेनो डस्टर का सीधा मुकाबला मिड-साइज SUV सेगमेंट की लीडर हुंडई क्रेटा से होगा. इसके अलावा यह टाटा सिएरा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और अन्य पॉपुलर SUVs को भी कड़ी टक्कर देगी. भारत के लिए तैयार की जा रही डस्टर में कुछ मार्केट-स्पेसिफिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, हालांकि इसका ज्यादातर डिजाइन और फीचर्स ग्लोबल मॉडल जैसे ही होंगे.
---विज्ञापन---
पहले से ज्यादा दमदार और मैच्योर डिजाइन
2026 रेनो डस्टर का डिजाइन पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा परिपक्व और मॉडर्न नजर आएगा. इसमें Y-शेप एलिमेंट्स वाले नए हेडलैंप और टेललैंप दिए जाएंगे. SUV को स्पोर्टी बंपर, स्क्वायर शेप व्हील आर्च, मोटा बॉडी क्लैडिंग और नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं. ग्लोबल मॉडल की तरह इसमें 31 डिग्री का अप्रोच एंगल और 36 डिग्री का डिपार्चर एंगल मिलने की उम्मीद है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी सक्षम बनाता है.
इंटीरियर और फीचर्स होंगे हाई-टेक
नई डस्टर का केबिन ड्राइवर-फोकस्ड लेआउट के साथ आएगा. हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक फीचर लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन इसमें 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का कलर ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की संभावना है. इसके अलावा 6-स्पीकर Arkamys साउंड सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, वायरलेस चार्जर, फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
सेफ्टी और ADAS पर खास फोकस
सेफ्टी के मामले में भी ऑल-न्यू रेनो डस्टर काफी मजबूत होगी. इसमें हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, कई एयरबैग और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है. यह फीचर पैक इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित SUVs में शामिल कर सकता है.
लॉन्च के समय सिर्फ पेट्रोल इंजन
लॉन्च के वक्त रेनो डस्टर सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. ग्लोबल मार्केट में यह SUV 1.3 लीटर पेट्रोल EDC और 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है. यही इंजन भारत में भी दिए जा सकते हैं. ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. टॉप वेरिएंट्स में 4x4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है. हाइब्रिड वेरिएंट को कंपनी बाद के चरण में लॉन्च कर सकती है.
ये भी पढ़ें- 7 लाख रुपये से कम में खरीदें ये फीचर-लोडेड माइक्रो SUVs, Tata Punch से Hyundai Exter तक देखें ऑप्शन