TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

35 Km का माइलेज, 6 एयरबैग, जल्द आ रही है मारुति की ये हाइब्रिड कार

Fronx Hybrid की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जवाब तो नहीं आया है पर माना जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये तक की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी भारत में अपने हाइब्रिड पोर्टफोलियो को बड़ा करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी मौजूदा कार और एसयूवी को हाइब्रिड के साथ लेकर आ रही है। इस साल के अंत तक और अगले साल कंपनी काफी मॉडल हाइब्रिड वर्जन से लैस करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2026 की शुरुआत में कंपनी Fronx का हाइब्रिड मॉडल लेकर आ रही है। हमनें भी कई बार इस कार के बारे में अपडेट दिया है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया देखने को मिलने वाला है।

संभावित कीमत

---विज्ञापन---

Fronx Hybrid की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जवाब तो नहीं आया है पर माना जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये तक की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये तक जा सकती है। फिलहाल Fronx की स्टैंडर्ड 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है।  

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

Fronx Hybrid में नया इसमें हाइब्रिड  सिस्टम के साथ 1.2 लीटर का Z12E 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। जिसमें इंजन बैटरी (1.5-2 kWh) को चार्ज करता है, और इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पावर देता है। कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार का माइलेज 35kmpl के आसपास होगा।

डिजाइन में नयापन

Fronx Hybrid  के बाहरी डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हाइब्रिड का लोगो जरूर देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसके इंटीरियर में भी कुछ खास बदलाव की उम्मीद नहीं होगी।  इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार में  हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और  क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।  सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, और स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। देखना होगा भारत में इस कार को कितना पसंद किया जाएगा  

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को महिंद्रा पेश करेगी चार नई कॉन्सेप्ट SUV, हाइब्रिड और EV पर रहेगा फोकस


Topics:

---विज्ञापन---