नई Renault Duster से उठा पर्दा, 2025 में इंडिया में होगी लॉन्च
renault duster
2024 Renault Duster : रेनॉल्ट ने अपनी धाकड़ एसयूवी से बुधवार को पर्दा उठा दिया है। फिलहाल कार ग्लोबल मार्केट में Dacia Duster के नाम से मिलेगी। बताया जा रहा है कि साल 2025 तक यह कार इंडिया में पेश कर दी जाएगी। पुरानी के मुकाबले कंपनी ने अपनी नई कार के लुक्स, लाइट शेप और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं। इसमें सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
नई Renault Duster को देखने के लिए नीचे दी वीडियों पर करें क्लिक
दो इंजन ऑप्शन
2024 Renault Duster में अब 10.1-इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी। इंफोटेनमेंट के नीचे एसी वेंट दिए गए हैं। न्यू जनरेशन कार है, जिसमें सेफ्टी के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। यह सिस्टम अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। कार में 1.0-लीटर और 1.3 लीटर दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन
2024 Renault Duster में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे। यह कार टर्बो इंजन में भी आएगी। इसमें वाई शेप की नई लाइट दी गई है। कार में आगे और पीछे दोनों जगह एयरबैग मिलेंगे। यह कार 170 hp तक की पावर देगी। कार में पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह कार बाजार में Kia Seltos, Hyundai Creta, Honda Elevate और MG Astor को टक्कर देगी।
Y-shaped LED टेललाइट
2024 Renault Duster में एलईडी लाइट, टेललाइट, क्लाइमेट कंट्रोल ट्यूबेलस टायर और अलॉय व्हील मिलेंगे। नई कार को फ्रंट से पहले के मुकाबले अधिक बॉक्सी और मस्कुलर लुक दिया गया है। कर में पीदे भी एसी वेंट मिलेंगे। नई Y-shaped LED टेललाइट इसके लुक्स को एन्हांस कर रही हैं। यह हाइब्रिड कार है, जिसे कंपनी ने CMF-B प्लेटफार्म पर बनाया है। यह 4x4 कार है, जिसमें खराब रास्तों के लिए हैवी सस्पेंशन लगाए गए हैं। इस कार में थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार में इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.