2024 Porsche Panamera debut in India: नई Porsche Panamera शनिवार को इंडिया में पेश कर दी गई है। यह 1.7 करोड़ एक्स शोरूम प्राइस पर मिलेगी। कार में V6 2.9 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। बाजार में इसका मुकाबला Audi A7, Mercedes-Benz CLS-Class और BMW 8 सीरीज जैसी हाई क्लास कारों से होगा।
2024 Porsche Panamera में 353 hp का इंजन मिलेगा। यह कार महज 5 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। इस लग्जरी कार का इंजन 500 nm का टॉर्क जनरेट करेगा, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। इस कार में वायरलेस चार्जिंग और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग मिलते हैं।
हैवी सस्पेंशन पावर, 272 kmph की है टॉप स्पीड
2024 Porsche Panamera में 8 स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार सड़क पर 272 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस कार में बेहद कम्फर्टेबल राइड के लिए एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM) दिया गया है, यह हाई क्लास सस्पेंशन एडैप्टिव एयर सस्पेंशन के साथ आता है, जिससे टूटी सड़कों पर कार के अंदर बैठे लोगों को झटके नहीं लगते हैं।