नई Maruti Swift से लेकर Wagon R इलेक्ट्रिक तक, देखें आने वाली फ्यूचरिस्टिक कारें
2024 Maruti Suzuki Swift
2024 Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी बाजार में अलग-अलग कीमत सेगमेंट में कारें ऑफर करती है। कंपनी न्यू जनरेशन के हिसाब से अपनी कारों में बदलाव भी कर रही है। इसी कड़ी में मारुति अपनी हाई डिमांड हैचबैक कार Maruti Swift का नया अपडेट वर्जन लेकर आने वाली है। इसके अलावा कंपनी अपनी हाई सेल कार में से एक Maruti Wagon R को Flex Fuel और इलेक्ट्रिक में लाने की भी तैयारी कर रही है। हाल ही में जापान ऑटो शो में शोकेस हुई Maruti eWX को लोग वेगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन बता रहें हैं। इस खबर में जानिए मारुति की आने वाली कुछ नई कारों के बारे में।
2024 Maruti Suzuki Swift
हाल ही में कंपनी ने अपनी इस नई कार को Japan Mobility Show में शोकेस किया है। जिसके बाद से कार लवर्स की बेसब्री बढ़ती जा रही है। कंपनी ने नई Swift को अपनी नई Z-सीरीज पेट्रोल यूनिट पर बनाया है। जिससे यह सड़क पर पहले से अधिक माइलेज देगी और इसकी स्पीड भी इम्प्रूव होगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार साल 2024 के मध्य में पेश की जा सकती है। फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर इसकी फोटो वायरल हो रही हैं। इस नई कार के लुक्स को पूरी तरह बदल दिया गय है। इसके फ्रंट में काले रंग की नई ग्रिल, बोनट पर नया शेल स्टाइल मिलेगा। नई कार की हेडलाइट के साइज में बदलाव कर LED DRL दिए गए हैं।
कार के बंपर में बदलाव, मिलेगी नई फॉग लाइट
इस बार कार केबंपर पर नए फॉग लाइट और सिल्वर रंग की प्लेट मिलेगी। इसके अलावा कार में न्यू जनरेशन रियर डोर हैंडल मिलेगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल टोन ब्लैक एंड व्हाइट थीम दी गई है। इसमें 9-इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में सेफ्टी के लिए क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में रियर एसी वेंट, कीलेस एंट्री समेत सभी एडवांस फीचर्स दिए जाने का अनुमान है। 2024 Maruti Suzuki Swift में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी आएगा। कंपनी ने कार के पावरट्रेन और कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि यह कार 100 hp तक की पावर और 120 Nm तक का टॉर्क जनरेट करेगी। फिलहाल कार का बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।
Maruti eVX
यह कंपनी की इंडिया में पहली ईवी कार हो सकती है। बीते दिनों इसे टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया गया है। साल 2024 के अंत तक या 2025 में लॉन्च होगी। यह हाई रेंज कार होगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 550 km तक चलेगी। पहली बार कार को Auto Expo 2023 में देखा गया था। इसके साइज की बात करें तो Maruti eVX लंबाई में 4300 mm, चौड़ाई में 1800 mm और हाइट में 1600 mm की होगी। इस फ्यूचरिस्टिक कार में 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा। कार में 2700 mm का व्हील बेस दिया गया है, जिसे संकरी जगहों से निकालाना आसान होगा।
Suzuki eWX
यह कार सिंगल चार्ज पर 230 km की ड्राइविंग रेंज देगी। इसे Wagon R का electric वर्जन बताया जा रहा है। इस कार की लंबाई 3395 mm, चौड़ाई 1475 mm और हाइट 1620 mm की है। वायरल वीडियो में कार में सी शेप लाइटिंग यूनिट्स और बॉडी कलर के बंपर दिखाई पड़ रहे हैं। कार में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
2024 Maruti Dzire
नई कार के डैशबोर्ड में चेंज कर इसे डुअल टोन में रखा गया है। नई Dzire में फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में थ्री सिलेंडर इंजन मिलने का अनुमान है, यह 1.2-लीटर का इंजन होगा। कार में सीएनजी के साथ अलॉय व्हील का भी ऑप्शन आएगा। साल 2024 के मध्य तक कार बाजार में पेश कर दी जाएगा। फिलहाल यह कार शुरुआती कीमत 7.64 लाख लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। नई कार की फ्रंट ग्रिल और बंपर समेत फॉग लाइट में बदलाव किया जा सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.