2024 Hyundai Creta लॉन्च होने में अभी टाइम, जान लें क्रेटा की कीमत में मिल रहीं ये 5 SUV
12 लाख कीमत में आने वाली SUV cars
SUV cars under 12 lakhs details in hindi: 2024 hyundai creta 16 जनवरी को लॉन्च होगी। इससे पहले सोमवार को कंपनी ने इसके कुछ स्कैच डिजाइन जारी किए हैं। hyundai creta facelift में बोल्ड लुक्स, नई ग्रिल और नई शेप की हेडलाइट मिलेगी। अभी नई क्रेटा को आने में कुछ दिन का समय है। उससे पहले हम आपको क्रेटा 10.87 लाख (बेस मॉडल, एक्स शोरूम प्राइस) में आने वाली अन्य एसयूवी गाड़ियों (SUV cars under 12 lakhs) के बारे में बताते हैं। पहले Hyundai Creta की बात करें तो इसमें 1493 cc और 1497 cc का पावरफुल इंजन आता है। यह 5 सीटर कार है और इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
वीडियो पर क्लिक कर देखें SUV cars under 12 lakhs
Maruti Fronx
इस कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। कार में 998 cc और 1197 cc का इंजन मिलता है। कार का बेस मॉडल 7.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। Maruti Fronx इसमें Sigma, Delta, Delta+, Zeta, और Alpha 5 वेरिएंट आते हैं। कार के अलग-अलग वेरिएंट में 20.01 से लेकर 28.51 kmpl तक की माइलेज मिलती है।
Tata Punch
कार में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है। सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन हैं। यह कार 84 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क देती है। इसका बेस मॉडल 6.00 लाख और टॉप मॉडल 10.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इस कार में 4 वेरिएंट आते हैं। इसमें 90 डिग्री opening doors और LED टेललाइट मिलती हैं।
Mahindra Thar
इस पॉपुलर कार का बेस मॉडल 10.98 लाख रुपये और टॉप मॉडल 16.94 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह 4x4 कार है, जिसमें 2 व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन आता है। कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 Star रेटिंग मिली हुई है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में 1497 से 2184 cc तक इंजन ऑप्शन मिलते हैं।
वीडियो पर क्लिक कर देखें SUV cars under 12 lakhs
Maruti Grand Vitara
यह हाईब्रिड कार है, जिसमें अतिरिक्त पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। Maruti Grand Vitara कार शुरुआती कीमत 10.70 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है।
Hyundai Exter
यह 5 सीटर कार है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन अवेलेबल है। कार में डैश कैम, कैमरा और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Hyundai Exter का बेस मॉडल 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आता है। इसमें 1197 cc का सॉलिड इंजन मिलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.