5 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार, सेडान की कीमत पर मिलेगी hyundai की यह नई ‘सुपर कार’
2023 Hyundai Elantra N
Hyundai: लॉन्ग साइज लग्जरी कार का क्रेज कभी कम नहीं होता है। यह कारें स्टेटस सिंबल को भी दर्शाती हैं। इसी सेगमेंट में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई नया धमाका करने वाली है। कंपनी 2023 Hyundai Elantra N लॉन्च करने की तैयारी में है।
स्पीड के लिए दिया गया यह शेप
जानकारी के अनुसार इस कार की कीमत इस सेगमेंट की अन्य कारों से कम होगी। वहीं, यह लगभग 14.6 Kmpl की माइलेज निकालेगी। Hyundai Elantra N 2023 में कंपनी 2 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन लॉन्च करेगी। यह हाई स्पीड कार होगी, जिसे खास aerodynamic शेप में बनाया गया है।
आरामदायक सीट मिलेंगे
अनुमान है कि 2023 Hyundai Elantra N बाजार में शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। शुरुआत में इसका पेट्रोल वर्जन लॉन्च होगा। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। यह कंपनी की 5 सीटर लग्जरी कार होगी। इस कार में बेहद आरामदायक bucket seat and 10 mm lowered सीटिंग पोजिशन मिलेगी।
[caption id="attachment_346851" align="alignnone" ] 2023 Hyundai Elantra N[/caption]
डुअल टोन कलर ऑप्शन
2023 Hyundai Elantra N आगामी Dec 2023 में पेश होगी। हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार के बारे में कोई आधिरकारिक घोषणा नहीं की है। कार में डुअल टोन समेत अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे। ELANTRA N बेहद शानदार लुक्स के साथ 280 ps की पावर मिलेगी।
[caption id="attachment_346854" align="alignnone" ] 2023 hyundai elantra n[/caption]
8-स्पीड DCT समिशन मिलेगा
यह जबरदस्त कार 8-स्पीड DCT और 6-स्पीड MT ट्रांसमिशन के साथ मिलेगी। यह पावरफुल कार हाई टॉर्क जेनरेट करेगी। यह जानदार कार 245 kmph की टॉप स्पीड देगी। कार में 19 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। हुंडई की यह नई कार Honda Civic Type R और Toyota GR Corolla सेगमेंट की कार है। यह कंपनी की वरना से एक कदम आगे होगी।
ये भी पढ़ें-इस नई इलेक्ट्रिक कार के आगे सब बेकार, 39 मिनट में होगी चार्ज, 450 km की रेंज
एडवासं फीचर्स से लैस होगी कार
कार में बेहद अट्रैक्टिव ग्रिल लगाई गई है। इसमें एयरबैग समेत धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कार में आरामदायक सस्पेंशन मिलेगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। 2023 Hyundai Elantra N में एलईडी लाइट और डीआरएल दिए जाएंगे। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी ऑफर किया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.