4 लाख से कम कीमत में मिलेगी यह क्यूट इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स देख रह जाएंगे दंग
2023 Bajaj Qute electric car
2023 Bajaj Qute: हर किसी को इलेक्ट्रिक कार पसंद है। लेकिन फिलहाल इनकी ऊंची कीमत होने के चलते हर कोई इसे खरीद नहीं पाता। इसी अड़चन को दूर करने के लिए बजाज अपनी क्यूट कार Bajaj Qute का नया अपडेट वर्जन लेकर आने वाला है। फिलहाल इसका मौजूद वर्जन केवल कमर्शियल यूज के लिए उपलब्ध है।
सिटी की रानी है यह कार
कंपनी ने बीते जनवरी 2023 में अपनी नई Bajaj Qute का सरकार से अप्रूवल लिया है। 2023 Bajaj Qute में 451 kg का वजन मिलेगा। मेट्रो सिटी में संकरी गलियों व भीड़भाड़ वाली जगहों में इस कार को चलाना आसान होगा। बजाज ने इसे 2018 में 2.48 लाख रुपये एक्स शोरूम में पेश किया था। अनुमान है कि नई Qute (RE60) 3.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
[caption id="attachment_339573" align="alignnone" ] 2023 Bajaj Qute electric car[/caption]
70 km/h की टॉप स्पीड
यह 4 सीटर कार होगी। इसमें फिक्स रूफ, आरामदायक सस्पेंशन और 70 km/h की टॉप स्पीड मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में 12.8 bhp की पावर मिलेगी। यह कार सीएनजी में भी ऑफर की जा सकती है। कार में स्लाइडिंग विंडो होंगे। कार में 216 cc का सिंगल सिलेंडर हाई पावर इंजन मिलेगा।
[caption id="attachment_339574" align="alignnone" ] 2023 Bajaj Qute electric car[/caption]
कार में 16.1 Nm का टॉर्क मिलेगा
कार में 16.1 Nm का टॉर्क मिलेगा। कंपनी की यह 5-स्पीड कार है, इसमें रिवर्स गियर के साथ ‘H’ पैटर्न गियरबॉक्स दिया गया है। इस स्मार्ट कार में 20 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। बाजार में इसका Maruti Alto से मुकाबला होगा। जानकारी के अनुसार Maruti Alto K10 में 998 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है।
[caption id="attachment_339577" align="alignnone" ] 2023 Bajaj Qute electric car[/caption]
6 मोनोटोन कलर ऑप्शन
Maruti Alto K10 में Std (O), LXi, VXi और VXi+ चार वेरिएंट मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस धांसू कार में 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस कार में 24.9 kmpl तक माइलेज मिलती है। कार में 214 लीटर का बूट स्पेस है। Maruti Alto K10 में 65.71 Bhp की पावर मिलती है। यह हाई डिमांड कार है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.