Year Ender 2025: शनि ग्रह धीमी चाल चलते हैं. शनि को राशि बदलने में ढाई साल यानी लगभग 27 महीने लगते हैं. शनि ग्रह सभी 12 राशियों का चक्कर पूरा करने में 30 साल का समय लेते हैं. शनि ग्रह बेहद धीमी गति से गोचर करते हैं. साल 2025 शनि ग्रह के गोचर को लेकर कैसा रहा चलिए जानते हैं. इस साल शनि ग्रह ने राशि परिवर्तन किया और नक्षत्र गोचर भी किया. शनि ग्रह से जुड़ी सभी ज्योतिषीय घटनाओं के बारे में जानते हैं कि, शनि ने कब-कब राशि परिवर्तन और नक्षत्र परिवर्तन किया. शनि कितने दिनों वक्री रहे और कितने दिनों अस्त रहे.
शनि ग्रह राशि परिवर्तन 2025
शनि ग्रह ने इस साल कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया. शनि ग्रह ने 29 मार्च 2025 को कुंभ से मीन में गोचर किया. शनि ग्रह का यह गोचर 29 मार्च दिन शनिवार को दोपहर 11 बजकर 01 मिनट पर हुआ था.
---विज्ञापन---
शनि ग्रह नक्षत्र परिवर्तन 2025
शनि ग्रह धीमी चाल के साथ चलते हैं ऐसे में वह बहुत लंबे समय के बाद गोचर करते हैं. शनि ग्रह ने अश्विनी नक्षत्र से उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया. शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन 28 अप्रैल 2025, दिन सोमवार को सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर हुआ. इसके बाद शनि ग्रह ने 3 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को रात 9 बजकर 49 मिनट पर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - Year Ender 2025: महाकुंभ से लेकर राम मंदिर ध्वजारोहण तक, देश में हुए कई बड़े धार्मिक आयोजन
शनि ग्रह अस्त और वक्री 2025
शनि ग्रह 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार की शाम को 7 बजकर 6 मिनट पर अस्त हुए और 9 अप्रैल 2025, दिन बुधवार को सुबह 5 बजकर 3 मिनट पर अस्त समाप्त हुआ. शनि ग्रह 2025 में कुल 40 दिन तक अस्त अवधि में रहे. शनि ग्रह 13 जुलाई 2025, दिन रविवार को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर वक्री हुए और 28 नवंबर 2025, दिन शुक्रवार की सुबह 9 बजकर 20 मिनट को मार्गी हुए. शनि 2025 में कुल 138 दिन वक्री रहे.
शनि ग्रह की विशेषताए
शनि ग्रह को न्याय और कर्म का फल देने वाला माना जाता है. शनि न्याय करते हैं और लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि सबसे धीमी गति से चलते हैं और धैर्य और अनुशासन सिखाते हैं. शनि मजदूर, किसान, इंजीनियर और साधु का प्रतिनिधित्व करते हैं. शनि ग्रह के कमजोर होने पर इंसान को धन की कमी, रोग और घर में कलह का सामना करना पड़ता है. शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन खास उपाय करने होते हैं. सरसों के तेल का दान और शनि चालीसा का पाठ करने से लाभ मिलता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.