TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: इस साल ‘चंद्र’ का कितनी बार हुआ राशि-नक्षत्र गोचर? जानें अवधि और 12 राशियों पर प्रभाव

Chandra Rashi & Nakshatra Gochar 2025: चंद्र ग्रह ने 2025 में अन्य ग्रहों की तुलना में सबसे ज्यादा बार गोचर किया, जिसका अच्छा-खासा प्रभाव वक्त-वक्त पर 12 राशियों के जीवन पर पड़ा है. चलिए जानते हैं इस साल कितनी बार चंद्र का राशि और नक्षत्र गोचर हुआ. इसी के साथ आपको ये जानने को मिलेगा कि मानव जीवन पर चंद्र गोचर का कैसा असर हुआ.

Photo- News24 GFX

Chandra Rashi & Nakshatra Gochar 2025 Effects On Zodiac Signs: कुछ ही दिनों में वर्ष 2025 खत्म हो जाएगा. ज्योतिष की नजर से देखें तो ये साल बहुत ही महत्वपूर्ण रहा. इस दौरान जहां कुछ राशियों को तगड़ा मुनाफा हुआ, वहीं उन लोगों की भी कमी नहीं है जिन्हें ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण तनाव का सामना करना पड़ा. नवग्रहों के महत्वपूर्ण हिस्से चंद्र ग्रह की बात करें तो इस वर्ष मन, मानसिक स्थिति, माता, सुख और वाणी के दाता का अन्य ग्रहों की तुलना में अधिक बार राशि और नक्षत्र गोचर हुआ. दरअसल, चंद्र ग्रह ज्यादा से ज्यादा 2 दिन के लिए ही किसी राशि में विराजमान रहते हैं. हालांकि, इससे भी कम समय, मात्र एक दिन के लिए किसी नक्षत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं.

आज हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं कि 2025 में चंद्र ग्रह का कब-कब राशि और नक्षत्र गोचर हुआ. साथ ही आपको ये जानने को मिलेगा कि इस साल किन राशियों पर चंद्र के अधिकतर गोचर का शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ा.

---विज्ञापन---

चंद्र राशि गोचर 2025

कुल अवधि- 161 बार

---विज्ञापन---

जनवरी-

  • 1 जनवरी को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 3 जनवरी को कुंभ राशि में गोचर हुआ.
  • 5 जनवरी को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 7 जनवरी को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 9 जनवरी को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 11 जनवरी को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 14 जनवरी को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 16 जनवरी को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 18 जनवरी को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 21 जनवरी को तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 23 जनवरी को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 26 जनवरी को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 28 जनवरी को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 30 जनवरी को कुंभ राशि में गोचर हुआ.

फरवरी-

  • 1 फरवरी को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 3 फरवरी को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 6 फरवरी को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 8 फरवरी को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 10 फरवरी को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 12 फरवरी को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 15 फरवरी को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 17 फरवरी को तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 20 फरवरी को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 22 फरवरी को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 25 फरवरी को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 27 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर हुआ.

मार्च-

  • 1 मार्च को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 3 मार्च को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 5 मार्च को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 7 मार्च को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 9 मार्च को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 12 मार्च को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 14 मार्च को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 17 मार्च को तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 19 मार्च को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 22 मार्च को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 24 मार्च को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 26 मार्च को कुंभ राशि में गोचर हुआ.
  • 28 मार्च को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 30 मार्च को मेष राशि में गोचर हुआ.

अप्रैल-

  • 1 अप्रैल को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 3 अप्रैल को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 5 अप्रैल को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 8 अप्रैल को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 10 अप्रैल को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 13 अप्रैल को तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 15 अप्रैल को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 18 अप्रैल को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 20 अप्रैल को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 23 अप्रैल को कुंभ राशि में गोचर हुआ.
  • 25 अप्रैल को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 27 अप्रैल को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 29 अप्रैल को वृषभ राशि में गोचर हुआ.

मई-

  • 1 मई को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 3 मई को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 5 मई को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 8 मई को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 10 मई को तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 13 मई को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 15 मई को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 18 मई को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 20 मई को कुंभ राशि में गोचर हुआ.
  • 22 मई को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 24 मई को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 26 मई को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 28 मई को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 30 मई को कर्क राशि में गोचर हुआ.

जून-

  • 1 जून को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 4 जून को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 6 जून को तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 9 जून को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 11 जून को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 14 जून को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 16 जून को कुंभ राशि में गोचर हुआ.
  • 18 जून को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 20 जून को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 22 जून को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 24 जून को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 27 जून को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 29 जून को सिंह राशि में गोचर हुआ.

जुलाई-

  • 1 जुलाई को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 4 जुलाई को कतुला राशि में गोचर हुआ.
  • 6 जुलाई को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 9 जुलाई को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 11 जुलाई को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 13 जुलाई को कुंभ राशि में गोचर हुआ.
  • 15 जुलाई को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 18 जुलाई को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 20 जुलाई को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 22 जुलाई को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 24 जुलाई को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 26 जुलाई को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 28 जुलाई को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 31 जुलाई को तुला राशि में गोचर हुआ.

अगस्त-

  • 2 अगस्त को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 5 अगस्त को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 7 अगस्त को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 10 अगस्त को कुंभ राशि में गोचर हुआ.
  • 12 अगस्त को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 14 अगस्त को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 16 अगस्त को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 18 अगस्त को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 20 अगस्त को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 23 अगस्त को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 25 अगस्त को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 27 अगस्त को तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 30 अगस्त को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.

सितंबर-

  • 1 सितंबर को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 4 सितंबर को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 6 सितंबर को कुंभ राशि में गोचर हुआ.
  • 8 सितंबर को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 10 सितंबर को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 12 सितंबर को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 14 सितंबर को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 17 सितंबर को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 18 सितंबर को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 21 सितंबर को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 24 सितंबर को तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 26 सितंबर को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 29 सितंबर को धनु राशि में गोचर हुआ.

अक्टूबर-

  • 1 अक्टूबर को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 3 अक्टूबर को कुंभ राशि में गोचर हुआ.
  • 6 अक्टूबर को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 8 अक्टूबर को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 10 अक्टूबर को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 12 अक्टूबर को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 14 अक्टूबर को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 16 अक्टूबर को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 18 अक्टूबर को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 21 अक्टूबर को तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 23 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 26 अक्टूबर को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 28 अक्टूबर को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 31 अक्टूबर को कुंभ राशि में गोचर हुआ.

नवंबर-

  • 2 नवंबर को मीन राशि में गोचर हुआ.
  • 4 नवंबर को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 6 नवंबर को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 8 नवंबर को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 10 नवंबर को कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 12 नवंबर को सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 15 नवंबर को कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 17 नवंबर को तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 20 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 22 नवंबर को धनु राशि में गोचर हुआ.
  • 25 नवंबर को मकर राशि में गोचर हुआ.
  • 27 नवंबर को कुंभ राशि में गोचर हुआ.
  • 29 नवंबर को मीन राशि में गोचर हुआ.

दिसंबर-

  • 1 दिसंबर को मेष राशि में गोचर हुआ.
  • 3 दिसंबर को वृषभ राशि में गोचर हुआ.
  • 5 दिसंबर को मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 7 दिसंबर को कर्क राशि में गोचर होगा.
  • 10 दिसंबर को सिंह राशि में गोचर होगा.
  • 12 दिसंबर को कन्या राशि में गोचर होगा.
  • 14 दिसंबर को तुला राशि में गोचर होगा.
  • 17 दिसंबर को वृश्चिक राशि में गोचर होगा.
  • 19 दिसंबर को धनु राशि में गोचर होगा.
  • 22 दिसंबर को मकर राशि में गोचर होगा.
  • 24 दिसंबर को कुंभ राशि में गोचर होगा.
  • 27 दिसंबर को मीन राशि में गोचर होगा.
  • 29 दिसंबर को मेष राशि में गोचर होगा.
  • 31 दिसंबर को वृषभ राशि में गोचर होगा.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल ‘मंगल’ का 7 बार राशि और 14 बार नक्षत्र गोचर हुआ, जानें किन राशियों पर पड़ा शुभ-अशुभ प्रभाव

चंद्र नक्षत्र गोचर 2025

2025 में कुल 361 बार चंद्र ग्रह का नक्षत्र गोचर होगा.

चंद्र गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव

  • वृषभ राशि
  • मिथुन राशि
  • कर्क राशि
  • कन्या राशि
  • तुला राशि
  • वृश्चिक राशि
  • मकर राशि
  • कुंभ राशि
  • मीन राशि

चंद्र गोचर का राशियों पर अशुभ प्रभाव

  • मेष राशि
  • सिंह राशि
  • धनु राशि

ये भी पढ़ें- Video: इन तिथियों पर जन्मे लोग नहीं बनते भीड़ का हिस्सा, तेज दिमाग और समझदारी से हासिल करते हैं सफलता

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---