Shani Kripa: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब शनि ग्रह की चाल बदलने वाली होती है, तो उससे पहले उनका प्रभाव कम होने लगता है। साथ ही, जब वे उल्टी चाल में चलते हैं, तो उनके फल देने की शक्ति में अनिश्चितता अधिक होती है। जब वे फिर मार्गी होते हैं, तो अपने सही प्रभाव में आ जाते है और जातकों के कर्म के अनुसार उसका सही शुभ-अशुभ फल देते हैं। जून 2024 की 29 तारीख को शनिदेव वक्री होने वाले हैं और वे 139 दिनों तक वक्री रहेंगे। उनकी वक्री अवस्था के खत्म होने के बाद उनका शुभ प्रभाव बढ़ जाएगा।
शनि कृपा से इन राशियों को मिलेगी नौकरी
सिंह राशि:
सिंह राशि के युवा जातकों पर शनि की वक्री अवस्था के समाप्त होने के बाद शनिदेव का बहुत अनुकूल प्रभाव पड़ने के योग हैं। वे एकाग्रचित्त होकर अपनी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों विशेष ध्यान देंगे। शनि कृपा से परीक्षा परिणाम में उन्हें अपना नाम देखकर उन्हें, उनके परिवारजनों और शुभचिंतकों को बहुत खुशी होगी।
कर्क राशि:
इस राशि के प्रतिभाशाली जातकों को, जो विशेष अध्ययन के लिए धन की कमी से कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं या अच्छी पुस्तकें नहीं ले पा रहे हैं, उनके लिए धन की व्यवस्था होने के प्रबल योग हैं। वे क्रैश कोर्स कर एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अच्छी गुणवत्ता वाली पुस्तकों के अध्ययन से वे अच्छा रिजल्ट लाने में सफल होंगे।