Shani Margi 2025 Rashifal: शुक्रवार 28 नवंबर, 2025 को कर्मफल स्वामी शनिदेव वक्री से मार्गी हो चुके हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, यह खगोलीय घटना शुक्रवार की सुबह में 09:20 AM बजे संपन्न हुई. वे 138 दिनों तक वक्री रहे, जो 13 जुलाई, 2025 से उल्टी चाल चाल चल रहे थे. शनि देव अपनी ही स्वराशि मकर में वक्री हुए थे और इसी में मार्गी भी हुए हैं. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि शनि की चाल में परिवर्तन महज एक खगोलीय घटना नहीं है, बल्कि इसका ज्योतिष महत्व काफी अधिक है. शनि की सीधी चाल का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 5 राशियों के जातकों के लिए यह महाफलदायी साबित होने के योग बना रहा है. इन जातकों को यश के साथ पर्याप्त धन लाभ होने की आशा है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
वृषभ राशि
शनि की सीधी चाल वृषभ जातकों के लिए बड़े आर्थिक अवसर लेकर आएगी. रुके हुए काम गति पकड़ेंगे और अचानक धन लाभ की स्थितियां बनेंगी. करियर में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन इसके साथ सम्मान भी मिलेगा. पारिवारिक वातावरण में भी स्थिरता आएगी. निवेश से जुड़ा कोई निर्णय इस समय लाभकारी साबित हो सकता है.
---विज्ञापन---
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए शनि मार्गी होना नए अध्याय की शुरुआत जैसा रहेगा. काम में आपका प्रभाव बढ़ेगा और वरिष्ठ भी आपके प्रयासों को मान्यता देंगे. जो लोग नौकरी बदलना चाहते थे, उन्हें अच्छा अवसर मिल सकता है. वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। बचत में भी वृद्धि की संभावना है. किसी पुराने अटके मामले का समाधान भी आपको राहत देगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Temples of India: इस मंदिर में भगवान कृष्ण को चढ़ते हैं मिट्टी के पेड़े, जानें चमत्कारिक प्रसाद की कहानी
वृश्चिक राशि
वृश्चिक जातकों के लिए यह समय यश और प्रतिष्ठा का वाहक बनेगा. आपकी मेहनत का परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. आय के नए स्रोत बनेंगे, इससे आर्थिक पक्ष बेहतर होगा. सामाजिक दायरे में आपका प्रभाव बढ़ेगा. करियर में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने का योग बन रहा है. परिवार में किसी शुभ समाचार की संभावना भी है.
मकर राशि
शनि अपनी ही राशि में मार्गी हुए हैं, इसलिए मकर जातकों को इसका विशेष लाभ मिलेगा. मानसिक दबाव कम होगा और काम में स्थिरता महसूस होगी. धन की आवक बढ़ेगी और कई रुके हुए काम पूरे होंगे. नौकरी में प्रमोशन या वेतनवृद्धि का योग बन सकता है. व्यापार में भी नए अनुबंध या साझेदारी के अवसर प्राप्त होंगे. आपके निर्णय अब अधिक स्थिर और प्रभावी साबित होंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लिए शनि मार्गी होना बेहद शुभ संकेत दे रहा है. भाग्य प्रबल होगा और किसी बड़ी जिम्मेदारी का लाभ मिलेगा. आर्थिक मामलों में सुधार आएगा।अचानक लाभ के योग भी बनेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी छवि मजबूत होगी। लोग आपके विचारों को महत्व देंगे. अध्ययन, करियर और बिजनेस, सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें: Dandeshwar Temple Story: यहां 18,000 ऋषियों ने भगवान शिव को दिया था दंड, जानिए दंडेश्वर महादेव की अद्भुत कथा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।