Vakri Shani Gochar: ज्योतिष में न्याय के कारक ग्रह शनि को सर्वाधिक क्रूर ग्रह माना गया है। जब भी शनि का गोचर या राशि परिवर्तन होता है तो सभी 12 राशियों पर उसका व्यापक प्रभाव पड़ता है। इस माह भी 17 जून 2023, शनिवार को रात्रि 10.48 बजे शनि ग्रह कुंभ राशि में वक्री हो रहा है। इसका असर सभी राशियों पर समान रुप से होगा हालांकि कुछ राशियों के लिए यह बहुत ही शुभ रहेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास से जानिए इन राशियों के बारे में
इस राशि के लिए वक्री शनि (Vakri Shani Gochar) कई नई जिम्मेदारियां साथ लेकर आ रहा है। जिम्मेदारियों के साथ-साथ ऑफिस में प्रमोशन भी होगा। यदि नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो मनचाही नौकरी भी पा सकेंगे। पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा।
शनि का गोचर मकर राशि के लिए अच्छी आर्थिक स्थिति के संकेत देता है। इस दौरान आप खूब पैसा कमाएंगे और खूब बचाएंगे भी। साथ ही साथ विलासिता और सुख-सुविधा के साधन भी खरीद पाएंगे। आप पैसे की कमी की वजह से जिन सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे थे, अब उन्हें भी आसानी से पूरा कर पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।