Tripushkar Yog Rashifal: रविवार 4 जनवरी, 2026 एक विशेष तारीख है, क्योंकि इस दिन साल 2026 का पहला त्रिपुष्कर योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में त्रिपुष्कर योग को बेहद शुभ और लाभकारी माना गया है क्योंकि यह योग किसी भी कार्य के फल को तीन गुना कर देने की क्षमता रखता है. 'त्रि' का अर्थ है तीन और 'पुष्कर' का अर्थ होता है वृद्धि या पोषण करने वाला. इस योग में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि वे कार्य में सहयोग, सफलता और मानसिक संतुलन प्रदान करते हैं.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि त्रिपुष्कर योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है, लेकिन कुछ राशियों को इसका लाभ अपेक्षाकृत अधिक मिलता है, क्योंकि उनका स्वामी ग्रह, तत्व और कर्म-स्वभाव इस योग की 'वृद्धि-शक्ति' के अनुकूल होता है. आइए जानते हैं, वे 5 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं, जिनपर इस योग का सबसे अधिक सकारात्मक असर होगा?
---विज्ञापन---
वृषभ राशि
त्रिपुष्कर योग वृषभ राशि के लिए धन और स्थिरता का द्वार खोल रहा है. लंबे समय से रुके हुए आर्थिक कार्य गति पकड़ेंगे. निवेश, व्यापार या संपत्ति से जुड़े निर्णय लाभकारी रहेंगे. मेहनत का फल उम्मीद से कहीं अधिक मिलेगा. पारिवारिक जीवन में भी सुख और संतुलन बना रहेगा. इस समय लिया गया कोई दीर्घकालिक आर्थिक निर्णय भविष्य में मजबूत आधार तैयार करेगा.
---विज्ञापन---
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह योग सम्मान और सफलता को तीन गुना बढ़ाने वाला है. करियर में नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं. नेतृत्व क्षमता निखरेगी. सरकारी या प्रशासनिक कार्यों में सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास मजबूत रहेगा और लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे. वरिष्ठों का सहयोग आपके लिए नए अवसरों के द्वार खोल सकता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: मूर्ख बनना भी है एक कला, चाणक्य नीति से जानें इसका असली मतल
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए त्रिपुष्कर योग बुद्धि और योजना शक्ति को विशेष बल देता है. पढ़ाई, परीक्षा और करियर से जुड़े प्रयास सफल होंगे. छोटे फैसले भी बड़ा लाभ दे सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत की सराहना होगी. आर्थिक स्थिति में धीरे लेकिन ठोस सुधार दिखेगा. नई जिम्मेदारी या कौशल सीखने का अवसर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.
धनु राशि
धनु राशि के लिए यह योग भाग्य और विस्तार का संकेत देता है. उच्च शिक्षा, विदेश या नए प्रोजेक्ट से जुड़े अवसर मिल सकते हैं. रुके हुए काम अचानक पूरे हो सकते हैं. गुरु कृपा से सही दिशा में निर्णय लेंगे. जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस होगा. करियर में आगे बढ़ने के लिए यह समय साहसिक लेकिन सोच-समझकर कदम उठाने का है. नए संपर्क और मार्गदर्शन भविष्य में बड़ी उपलब्धि का कारण बन सकते हैं.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए त्रिपुष्कर योग भाग्य को मजबूती देता है. रचनात्मक और आध्यात्मिक कार्यों में विशेष सफलता मिलेगी. मानसिक शांति बढ़ेगी. पुराने प्रयास अब फल देने लगेंगे. दूसरों की मदद करने से आपको भी बड़ा लाभ प्राप्त होगा. भावनात्मक निर्णयों में संतुलन बनाए रखने से लाभ और बढ़ेगा. आत्मविश्वास के साथ लिया गया कोई नया आरंभ सफलता की दिशा तय करेगा.
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: असफल और निराश इंसान को फिर से जीना सिखा देती हैं नीम करोली बाबा की ये शिक्षाएं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।