Surya Shani Yog: मंगलवार 16 दिसंबर, 2025 को धनु संक्रांति है यानी इस दिन ग्रहों के स्वामी सूर्यदेव वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में गोचर कर जाएंगे। इस गोचर के ठीक अगले दिन सूर्य और शनि के बेहद शुभ योग का निर्माण कर रहे हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, 17 दिसंबर को सुबह 10:01 AM बजे से सूर्य और शनि एक-दूसरे से 90° की दूरी पर रहेंगे। ज्योतिष में सूर्य-शनि के इस कोणीय योग को लाभ योग कहा गया है।
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि यह लाभ योग एक बेहद शुभ योग है, जो विरोधी ग्रहों को भी शुभ फल देने के लिए बाध्य कर देता है। 17 दिसंबर से बन रहे सूर्य-शनि के इस योग का यूं तो सभी राशियों पर व्यापक असर होगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों के लिए किसी गोल्डन टाइम से कम नहीं होगा। इस योग के असर से सफलता और धन खिंची आएगी। आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Vast Tips: घर की उत्तर दिशा में रखें ये 5 चीजें, बदल जाएगी आपकी किस्मत; होगी धन वर्षा
---विज्ञापन---
मेष राशि
सूर्य‑शनि के लाभ योग का प्रभाव मेष राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा. करियर में नई ऊंचाइयां छूने के मौके मिलेंगे और आपकी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. नौकरी या व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आपकी मेहनत और ऊर्जा का पूरा फल मिलेगा. आर्थिक मामलों में अचानक लाभ होने की संभावना है और पुराने निवेश अच्छे परिणाम देंगे. धन के नए स्रोत खुल सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पारिवारिक जीवन में संतुलन और समर्थन मिलेगा, जो आपके निर्णयों और प्रयासों को और अधिक सरल और प्रभावशाली बनाएगा. यह समय सफलता और स्थिरता के लिए अत्यंत अनुकूल है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह लाभ योग खास तौर पर शुभ फल देने वाला है. सामाजिक प्रतिष्ठा और मान‑सम्मान बढ़ेंगे, जिससे आपके व्यक्तित्व का प्रभाव और भी प्रबल होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और वरिष्ठों का समर्थन प्राप्त होगा, जिससे पेशेवर कार्य सफल होंगे. रुका हुआ धन मिलने की संभावना बन रही है और नए धन‑लाभ के मार्ग खुल सकते हैं. परिवार और जीवनसाथी के साथ समय अच्छा बीतेगा और पारिवारिक सहयोग से महत्वपूर्ण निर्णय सरलता से लिए जा सकेंगे. भविष्य की योजनाएँ फलदायी होंगी और आपके प्रयासों के परिणाम सकारात्मक होंगे.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए सूर्य‑शनि लाभ योग विशेष रूप से लाभकारी है. आर्थिक दृष्टि से धन की प्राप्ति और व्यावसायिक अवसरों में वृद्धि के संकेत हैं. किसी अटके हुए मामले का समाधान मिल सकता है और न्याय संगत फैसलों में लाभ होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में आपका आत्म‑विश्वास और निर्णय क्षमता मजबूत होगी, जिससे सफलता और नई साझेदारियां विकसित होंगी. पारिवारिक परिस्थितियों में संतुलन आएगा और संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. यह समय न केवल आर्थिक लाभ का है बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा और पेशेवर विकास के लिए भी शुभ है. यह समय नई योजनाओं की शुरुआत और सफलता प्राप्त करने के लिए उत्तम है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण में ये 5 काम बताए गए हैं 5 महापाप, भुगतनी पड़ती है नर्क में भयंकर सजा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।